नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, लुसाने डायमंड लीग में जीता गोल्ड मेडल

नीरज चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड के लुसाने शहर में खेली जा रही डायमंड लीग में यह गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 5वें प्रयास में 87.66 मीटर भाला फेंका और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

Updated: Jul 01, 2023, 06:51 PM IST

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता जैवलिन थ्रो के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने फिर इतिहास रचा है। नीरज ने लुसाने डायमंड लीग में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। साल 2023 में डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का यह दूसरा गोल्ड मेडल है। जबकि उनके करियर का यह 8वां गोल्ड मेडल है।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को एक साल की सजा, राजगढ़ में कलेक्टर कार्यालय का घेराव का मामला

नीरज चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड के लुसाने शहर में खेली जा रही डायमंड लीग में यह गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 5वें प्रयास में 87.66 मीटर भाला फेंका और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। उनके बाद दूसरे स्थान पर जर्मनी के जूलियन वेबर रहे, जिन्होंने 86.13 मीटर भाला फेंक कर ब्रॉन्ज पदक जीता है। 

नीरज ने पांचवें प्रयास में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दरअसल, नीरज का पहला थ्रो फेंकने के दौरान उनका पैर फाउल लाइन के बाहर चला गया। हालांकि, उन्होंने खुद को संभालते हुए दूसरे थ्रो में बेहतर प्रदर्शन किया। दूसरे थ्रो में उन्होंने 83.51 मीटर दूर भाला फेंका। तीसरे थ्रो में नीरज ने 85.04 मीटर दूर भाला फेंका। वहीं चौथे प्रयास में नीरज ने फिर फाउल कर दिया। पांचवें प्रयास में नीरज ने अपना सर्वोच्च प्रर्दशन दिखाते हुए 87.66 मीटर दूर भाला फेंका।

यह भी पढ़ेंःखुशहाली लाने वाली, कांग्रेस है आने वाली, MP विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने लांच किया कैंपेन

बता दें कि 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने इससे पहले पांच मई को दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। हालांकि, अब वे पूरी तरह फिट हो गए हैं। ओलंपिक के अलावा नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स, साउथ एशियन गेम्स और ओलंपिक गेम्स में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।