टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज बने रविचंद्र अश्विन, जेम्स एंडरसन को टेस्ट रैंकिंग में छोड़ा पीछे

जेम्स एंडरसन की जगह रविचंद्रन अश्विन नए नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं, जसप्रीत बुमराह, चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं

Publish: Mar 01, 2023, 06:47 PM IST

इंदौर। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नए आईसीसी मेन्स टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज जेम्स एंडरसन थे। 

 

अश्विन ने अपने सबसे हाल के प्रदर्शन में छह विकेट लेने के बाद शीर्ष स्थान हासिल किया, नई दिल्ली में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जोरदार जीत हासिल की थी। दूसरी ओर, वेलिंगटन टेस्ट में न्यूजीलैंड से इंग्लैंड की एक रन से हार के बाद एंडरसन दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

यह भी पढेंः ट्विटर का सर्वर हुआ ठप, लोगों को अपना टाइमलाइन देखने में हो रही है परेशानी

अश्विन पहली बार 2015 में नंबर 1 रैंक के टेस्ट गेंदबाज बने थे, और उन्होंने एक बार फिर नंबर एक का स्थान हासिल कर लिया है। अश्विन ने नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ कई बड़े विकेट लिए, पहली ही पारी के एक ही ओवर में स्टीव स्मिथ, मारनस लाबुशाने और एलेक्स केरी का विकेट लिया था। अश्विन, 864 अंकों के साथ, 1 टेस्ट गेंदबाज हैं, एंडरसन की 859 रेटिंग हैं।