Suresh Raina: धोनी से झगड़े के बाद सुरेश रैना ने छोड़ा IPL 2020

IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने बताई सुरेश रैना के भारत लौटने की असली वजह, होटेल में कमरे को लेकर हुआ था विवाद

Updated: Aug 31, 2020, 10:25 PM IST

नई दिल्ली। आईपीएल शुरू होने से पहले ही सुरेश रैना यूएई से भारत लौट आए हैं। रैना के स्वदेश लौटने पर अब तक यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि पठानकोट में उनके रिश्तेदारों पर हुए हमले के बाद वो आईपीएल छोड़कर भारत आ गए हैं। लेकिन अब बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने कुछ ऐसा कहा है जिससे रैना की स्वदेश वापसी के पीछे कोई और ही वजह सामने आ रही है। 

होटल के कमरे को लेकर हुआ विवाद 

एन श्रीनिवासन ने आउटलुक को दिए एक साक्षात्कार में इस बात की पुष्टि की है कि रैना होटल में मिले कमरे से नाखुश थे। लिहाज़ा रैना और धोनी में इसको लेकर मतभेद भी उत्पन्न हुआ। श्रीनिवासन के मुताबिक सीएसके के कप्तान धोनी ने रैना को समझाने की पूरी कोशिश भी की। लेकिन रैना नहीं माने और स्वदेश लौट आए हैं।

Click: Suresh Raina: धोनी के साथ सुरेश रैना का भी संन्यास का ऐलान

नखरे कर रहे हैं रैना 

आउटलुक ने श्रीनिवासन के हवाले से कहा है कि पूर्व बीसीसीआई चीफ ने साक्षात्कार में कहा है कि 'चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में बहुतेरे सीनियर क्रिकेटर ने बिना किसी विवाद और शिकायत के टीम भावना के साथ क्रिकेट खेला है। कुछ क्रिकेटर पता नहीं खुद को क्या समझने लग जाते हैं। जब कामयाबी उनके सिर चढ़ कर बोलती है तो वे पिछले ज़माने के नखरे करने वाले फिल्म अभिनेताओं की तरह बर्ताव करने लग जाते हैं।' 

रैना को बाद में समझ आएगा कि उन्होंने क्या खोया है

श्रीनिवासन ने कहा है कि ' सुरेश रैना को बाद में समझ आएगा कि उन्होंने भारत वापसी कर के आखिर क्या खो दिया है। दरअसल श्रीनिवासन का संदर्भ आईपीएल के एक सीज़न में मिलने वाली फीस को लेकर था। सुरेश रैना को चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलने के लिए 11 करोड़ रुपए मिलते हैं। हालांकि श्रीनिवासन का कहना है कि जल्द ही रैना को अपनी गलती का एहसास हो जाएगा और वे जल्द आईपीएल में टीम के साथ खेलने के लिए लौट आएंगे। श्रीनिवासन का कहना है कि फिलहाल टीम के कप्तान धोनी ने स्थिति को सम्भाल लिया है। टीम उनके नेतृत्व में एकजुट है। और आईपीएल की तैयारी कर रही है। श्रीनिवासन ने आउटलुक को बताया कि उन्होंने खुद बाकायदा ज़ूम के ज़रिए टीम के साथ मीटिंग लेकर ताज़ा जानकारी ली है।