Chhattisgarh : हाथियों की मौत पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक समेत 3 डीएफओ हटाए

छत्तीसगढ़ में पिछले 9 दिनों राज्य में छह हाथियों की मौत हुई है। हाथियों की मौत के मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है।

Publish: Jun 21, 2020, 01:40 AM IST

छत्तीसगढ़ में पिछले 9 दिनों राज्य में छह हाथियों की मौत हुई है। हाथियों की मौत के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। वाइल्ड लाइफ के प्रधान मुख्य वन संरक्षक अतुल शुक्ला समेत 3 ज़िले के डीएफओ को हटाया गया है। गणेश हाथी के मामले में भ्रम फैलाने और कटहल खाकर हाथी की मौत की थ्योरी पेश करने वाली प्रियंका पांडेय को भी हटा दिया गया।

छत्‍तीसगढ़ में सरगुजा के बलरामपुर और सूरजपुर के जंगलों में के 9, 10 और 11 जून को 3 मादा हाथियों के मौत के बाद प्रदेश सरकार में हड़कंप मच गया था। वहीं 14 जून को धमतरी में दलदल में फंसने से हाथी के एक बच्चे की मौत हुई थी। 16 जून को इसी वनमंडल में एक हाथी की खेत में करंट लगने से मौत हो गई थी इसके लिए खेत के मालिक ग्रामीण और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया था। हाथी की छठी मौत रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल क्षेत्र में 17 जून को देर रात हुई थी। शव पास के ही गांव में 18 जून की सुबह मिला था। हाथियों की मौत के मामले में वन विभाग के साथ-साथ विद्युत विभाग और शरारती तत्वों की भी मिलीभगत भी उजागर हुई है।