Bus Accident in Chhattisgarh: ड्राइवर को झपकी आने से पलटी बस
Dhamtari: संबलपुर रेलवे क्रॉसिंग पर बस पलटने से 2 गंभीर घायल,मजदूरों को लेकर उत्तरप्रदेश जा रही थी बस

धमतरी। संबलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बस पलट गई। बस में 10 बच्चों समेत 30 लोग सवार थे। हादसे में दो यात्रियों को ज्यादा चोंट आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
शुक्रवार सुबह संबलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बस ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ। बस की स्पीड कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में दो यात्रियों को गंभीर चोंट आई है। जिन्हें एबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। बाकी यात्रियों को मामली चोंट लगी है। जिन्हे प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल दोनों यात्रियों की स्थिति सामान्य है।
अर्जुनी थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन से मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु की एक कंपनी में 25 मजदूर परिवार काम कर रहे थे। सभी एक साथ उत्तरप्रदेश के लिए गुरुवार छह अगस्त को बेंगलुरू से बस से रवाना हुए। बस में 10 बच्चों समेत 30 लोग सवार थे।मामले की जांच की जा रही है।