Chhattisgarh : कर्मचारियों को तय समय पर मिलेगा इंक्रीमेंट

CM Bhupesh Baghel : सालाना वेतनवृद्धि पर से रोक हटाई, एरियर्स के लिए 6 महीने का इंतजार

Publish: Jul 04, 2020, 12:24 AM IST

छत्तीसगढ़ सरकार अपने अधिकारी-कर्मचारियों को रोकी गई वेतन वृद्धि देने जा रही है। दरअसल कोरोना संकट के कारण सरकारी कर्मचारियों की सालाना वेतनवृद्धि रोक दी गई थी। अब इसे बहाल करने के निर्देश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दे दिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि छत्तीसगढ़ के ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जिन्हें एक जुलाई को वेतनवृद्धि मिलती है। उन्हें वेतनवृद्धि जुलाई महीने में ही मिलेगी, लेकिन जुलाई से दिसम्बर महीने की वेतनवृद्धि का एरियर्स जनवरी 2021 में एकमुश्त होगा। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि जिन अधिकारी-कर्मचारियों की वेतनवृद्धि एक जनवरी को लगती है, उन्हे एक जनवरी को ही वेतनवृद्धि मिलेगी और उनकी एरियर्स राशि का भुगतान छह महीने बाद आगामी जुलाई 2021 में किया जाएगा।

दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संकट में प्रदेश की वित्तीय व्यवस्था के मद्देनजर कर्मचारियों के एनुअल इंक्रीमेंट को पर रोक लगा दी थी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की और वेतनवृद्धि समय पर देने का आग्रह किया । मुख्यमंत्री ने कर्मचारी संगठनों की इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया, और तय समय पर एनुअल इंक्रीमेंट देने का एलान किया। वहीं इसकी एरियर्स राशि का भुगतान छह माह बाद करने पर सहमती जताई ।