Rajnandgaon : 5 नक्सली डम्प से हथियार बरामद

नक्सलियों ने स्टील के डिब्बे में छुपा रखे थे एके 47 के 35 कारतूस व अन्य बन्दूकों के 975 कारतूस

Publish: Jul 14, 2020, 03:03 AM IST

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सली संगठन को बड़ा झटका दिया है। पुलिस ने नक्सलियों द्वारा जंगल में अलग–अलग पांच स्थानों पर छिपाकर रखे हथियार बरमाद किए हैं। राजनांदगांव में पकड़े गए नक्सली कमांडर डेविड उर्फ उमेश उर्फ अगनान उईके से पूछताछ में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थीं। डेविड की निशानदेही पर सुरक्षाबलों ने गातापाली और बागनदी के जंगलों में सघन सर्चिंग की। इस दौरान स्टील के डिब्बों में जमीन के नीचे डंप किए गए नक्सली हथियार, वॉकीटॉकी राशन का सामान रेनकोट और नक्सली साहित्य बरामद हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 30 जून को सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के बाद 29 लाख के इनामी डेविड गिरफ्तार हुआ था। गिरफ्तार नक्सल कमांडर डेविड पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 8, मध्यप्रदेश ने 5 और महाराष्ट्र की सरकार ने 16 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। डेविड ने पूछताछ में डंप में हथियार छुपे होने की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद गातापाली और बागनदी थाना टीम ने सर्चिंग की। इस दौरान गातापाली की टीम ने ग्राम घोबेदल्ली-मांगीखोली-छुईपानी के बीच जंगल में 4 डंप बरामद किए। इनमें से 2 खाली थे। जबकि दूसरे डंप में एम्युनेशन, डेटोनेटर, वायरलेस सेट और नक्सली साहित्य बरामद हुआ।

नक्सलियों ने बड़ी चतुराई से स्टील के डिब्बे में ए के 47 के 35 कारतूस, समेत अन्य बन्दूकों के 975 कारतूस छुपा रखे थे। वहीं बागनदी की टीम को कन्हारटोला व शेरपार के बीच डंप से दैनिक जरूरत का सामान मिला। ये सामान बरामद कर पुलिस ने नक्सली संगठन को बड़ा झटका दिया है। इस सामान का उपयोग नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में कर सकते थे।