रायपुर: प्रधान पाठक ने महिला बीईओ से की मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम

रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र में एक प्रधान पाठक ने महिला बीईओ के साथ मारपीट की।

Updated: Dec 04, 2024, 07:01 PM IST

रायपुर| जिले के अभनपुर क्षेत्र में एक प्रधान पाठक ने महिला बीईओ के साथ मारपीट की। गुस्से में आकर प्रधान पाठक ने महिला अधिकारी को टेबल पर पटककर उनका गला दबाने की कोशिश की। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया। बाद में उसके खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार, मीडिल स्कूल परसदा सोंढ के प्रधान पाठक राजन बघेल बीईओ दफ्तर पहुंचे थे और उन्होंने अपनी सीआर रिपोर्ट में ‘ख’ श्रेणी को ‘क’ श्रेणी में बदलने की मांग की थी। जब महिला बीईओ धनेश्वरी साहू ने इसे मना किया, तो दोनों के बीच बहस हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। प्रधान पाठक ने गुस्से में आकर बीईओ को टेबल पर पटक दिया और मारपीट की। इसके बाद शिक्षा विभाग ने प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

बीईओ धनेश्वरी साहू ने बताया कि प्रधान पाठक ने उन पर दबाव बनाने की कोशिश की थी और जब उन्होंने मना किया, तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया। स्टाफ ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया। इस घटना के बाद पुलिस ने प्रधान पाठक के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया।

यह भी पढे़ं: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरुद्ध MP में BJP का प्रदर्शन, भोपाल में जबरन दुकानें बंद कराई गई

वहीं, एक और घटना में बरबसपुर हाई स्कूल में नशे में धुत प्रधान पाठक सुशील कुमार कौशिक ने अपनी शिक्षिका को बंदूक से डराया था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।