Gold rate : 50,000 का दस ग्राम हुआ सोना

कोरोना काल में आर्थिक अनिश्चितता ने बढ़ाई सोने में निवेशकों की दिलचस्पी, रिकॉर्ड उछाल के साथ 8 साल के उच्चतम स्‍तर पर पहुंचा सोना

Publish: Jul 02, 2020, 07:48 AM IST

कोरोना वायरस के प्रसार की वजह से बनी आर्थिक अनिश्चितिताओं की वजह से सोने की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं। भारतीय बाजार में 220 रुपये की तेजी के साथ सोने की कीमत 48,982 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.32 प्रतिशत बढ़कर 1,806.30 डॉलर प्रति आउंस हो गया। विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय बाजार में जल्दी ही सोने की कीमत पचास हजार का आंकड़ा छू जाएगी। भीषण मंदी की आशंका वाले आर्थिक परिदृश्य में कारोबारी सोने और चांदी में सुरक्षित निवेश कर रहे हैं।

एमके ग्लोबल फाइनेंसियल सर्विसेज के रिसर्च हेड राहुल गुप्ता ने अंग्रेजी वेबसाइट लाइव मिंट को बताया, “कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और दूसरी लहर की आशंका के चलते कारोबारी भावनाओं पर प्रभाव पड़ा है। अमेरिका और चीन के बीच दोबारा से व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका है। इसे लेकर कारोबारी चिंतित हैं। इसलिए निवेश के सुरक्षित साधन के रूप में सोने की मांग बढ़ती जा रही है।”

सोने की मांग किस कदर बढ़ गई है इसका अंदाजा गोल्ड एक्सचेंड फंड में आए चढ़ाव को देखकर लगाया जा सकता है। इसमें दूसरी तिमाही में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं दूसरी तरफ विभिन्न सरकारों की तरफ से घोषित किए गए आर्थिक पैकेजों से भी सोने को फायदा होगा क्योंकि इसे मुद्रास्फीति और अफस्फीति के खिलाफ बचावकर्ता माना जाता है। इस बीच चांदी की कीमतों में भी तेजी आई है। ताजा भाव के अनुसार भारतीय बाजार में चांदी की कीमत 50,891 रुपये प्रति किलो है।