ईरान के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन, शक के घेरे में इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद

ईरान के पूर्व विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने कहा है कि राष्ट्रपति रईसी की मौत के लिए अमेरिकी पाबंदियां जिम्मेदार हैं। ईरान की एविएशन इंडस्ट्री पर अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से देश को जरूरी साजो-सामान नहीं मिल सका।

Updated: May 20, 2024, 04:17 PM IST

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का एक हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है। वे 63 साल के थे। अजरबैजान से लौटते समय उनका हेलिकॉप्टर रविवार शाम करीब 7 बजे लापता हो गया था। इसमें रईसी के अलावा विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोग सवार थे। हादसे में सभी लोग मारे गए।

इस हादसे के बाद अब इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद शक के घेरे में है। मीडिया के कुछ हल्कों में इस हादसे के पीछे इजराइल का हाथ बताया जा रहा है। हादसे के बाद से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लाखों बार देखा गया है। इस तस्वीर के जरिए लोग इस हादसे को साजिश के तौर पर जोड़ कर देख रहे हैं। सोशल मीडिया बेवसाइट एक्स पर मोसाद टॉप ट्रेंड में शामिल है। इस हैशटैग के जरिए लोग हादसे को लेकर अपनी बात रख रहे हैं।

इस हादसे का कारण खराब मौसम को बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक बारिश और धुंध की वजह से दृश्यता काफी कम हो गई थी। इसके बाद भी हादसे को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। रईसी के विवादास्पद कार्यकाल और देश के अंदरूनी और बाहरी चुनौतियों को देखते हुए हादसे के पीछे घरेलू लोगों का हाथ होने या इजराइल जैसी बाहरी दुश्मन ताकतों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

ईरान के पूर्व विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने कहा है कि राष्ट्रपति रईसी की मौत के लिए अमेरिकी पाबंदियां जिम्मेदार हैं। जरीफ ने कहा कि ईरान की एविएशन इंडस्ट्री पर अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से देश को जरूरी साजो-सामान नहीं मिल सका। इसी वजह से हेलिकॉप्टर क्रैश में राष्ट्रपति की जान गई।

रईसी की मौत के बाद ईरान के शेयर मार्केट ने कारोबार रोक दिया है। तेहरान में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज ऑर्गेनाइजेशन (SEO) ने जानकारी दी है कि सोमवार को सभी तरह के कारोबार बंद रहेंगे। उधर, वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर को अंतरिम राष्ट्रपति चुन लिया गया है। ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह खामेनेई ने मंगलवार को यह ऐलान किया।

ईरान के राष्ट्रपति रईसी की मौत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, 'रईसी की अचानक मौत से स्तब्ध हूं। उन्होंने भारत-ईरान के द्विपक्षीय रिश्तों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। भारत इस मुश्किल घड़ी में ईरान के साथ खड़ा है।'

राष्ट्रपति रईसी की मौत पर इजराइल के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हमास का बयान भी सामने आया है। हमास ने कहा, 'हमारी संवेदनाएं ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह खामेनई, ईरान की सरकार और ईरान के लोगों के साथ हैं। दुख और मुश्किल स्थिति में हम ईरान के साथ हैं। हादसे में ईरान के उन नेताओं की जान चली गई, जिन्होंने ईरान के हित के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और हमारी लड़ाई में भी पूरा सहयोग दिया।'