सेंसेक्स 48 हज़ार के पार, नई ऊँचाई पर बंद हुआ शेयर बाज़ार, कोरोना वैक्सीन को मंज़ूरी मिलने का असर
Sensex New Closing: सेंसेक्स 308 अंकों के उछाल के साथ 48,176.80 पर बंद, निफ्टी 114 अंत बढ़कर 14,133 के स्तर पर बंद हुआ

भारत के शेयर बाज़ार ने आज नया रिकॉर्ड बना डाला। सेंसेक्स एक नई ऊँचाई पर बंद हुआ है। निफ़्टी में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है। जानकारों का मानना है कि शेयर बाज़ार में आई इस तेज़ी में कोरोना वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए दी गई मंजूरी का बड़ा योगदान है। कारोबारी हफ़्ते के पहले दिन बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स करीब 308 अंकों की तेजी के साथ 48,176.80 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 114 अंकों की तेजी के साथ 14133 पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में सेंसेक्स ने पहली बार 48200 का स्तर भी पार कर लिया, जबकि निफ्टी ने 14,150 का स्तर भी छू लिया। आज बाजार में अच्छी खासी खरीददारी देखने को मिली। मेटल, आईटी और ऑटो शेयरों में खास तौर पर अच्छी तेज़ी रही। लॉर्जकैप यानी बड़ी कंपनियों के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया।
आज जिन शेयरों ने सबसे ज्यादा तेज़ी रही, उनमें ओएनजीसी, टीसीएस और एचसीएल खास हैं। जबकि कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस में कुछ कमजोरी रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर तेज़ी पर रहे। ONGC में करीब 4.13 फीसदी और TCS में 3.71 फीसदी की तेजी रही। HCL टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, HUL, और L & T भी आज के टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं। वहीं कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, HDFC, टाइटन और पावरग्रिड आज के टॉप लूजर्स रहे हैं।
आज बाजार में तेज़ी चौतरफा रही। निफ्टी के 12 प्रमुख इंडेक्स में से 10 बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
- मेटल इंडेक्स में 5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है।
- आईटी इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ।
- ऑटो इंडेक्स 1.5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ।
- फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए।
- लेकिन सरकारी और निजी बैंकों के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ।