Kangana Ranaut: कंगना के भाई अक्षत की शादी, रस्मों के दौरान जमकर नाची एक्ट्रेस
कंगना रनौत के भाई अक्षत की शादी की तस्वीरें हुईं वायरल, मेंहदी, संगीत और शादी सेरेमनी में दिखा कंगना का स्वैग

बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत के भाई की शादी उदयपुर में राजसी ठाटबाट के साथ हुई। जहां अक्षत और रितू शादी ने सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए। इस शाही शादी में कंगना ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आईं। कंगना ने अपने भाई और भाभी के साथ एक पिक्चर शेयर की है। फोटो के साथ कंगना ने अपनी भाभी का रनौत फैमिली में वेलकम किया है, उन्होंने लिखा- 'रितु आपका हमारे परिवार में स्वागत है...।'
उदयपुर में हुई डेस्टिनेशन वेडिंग में कंगना ने गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लू एंड पर्पल कलर के कॉम्बीनेशन का लहंगा पहना था। उन्होंने ग्रीन कलर का दुपट्टा कैरी किया था। कंगना ने इस लुक को फुल हैवी ज्वैली और बालों में रेड रोज लगाकर पूरा किया।
कंगना ने अपने भाई अक्षत और भाभी रितु को अपने हाथों से मेंहदी लगाई।
वे भाई की शादी में मस्ती करती नजर आईं। कंगना ने सोशल मीडिया पर शादी की पिक्स शेयर की हैं, जिनमें वे गार्जियस लग रही हैं।
भाई की शादी में कंगना रनौत ने बहन रंगोली के साथ घूमर डांस भी किया। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
रंगोली और कंगना जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
Yes it’s a big day for our family but just got to know ki #arnabisback
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 11, 2020
So here we go ...
Welcome back dear friend ... pic.twitter.com/TYPPVHQsCz
भाई की शादी में कंगना रनौत का अंदाज देखने लायक है। उदयपुर में कंगना की पूरी फैमिली इस शाही शादी को इंज्वाय कर रही है।
सोशल मीडिया पर कंगना ने अपने भाई अक्षत की शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उनके भाई-भाभी और कंगना रनौत का रॉयल लुक नजर आया।