Corona virus के आंकड़ें छिपा रही दिल्ली सरकार

Publish: May 31, 2020, 03:48 AM IST

Photo courtesy : newsnation
Photo courtesy : newsnation

दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली सरकार पर कोरोना के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है। अजय माकन ने दिल्ली के आम आदमी पार्टी सरकार पर कोरोना वायरस के मरने वाले मृतकों की संख्या में हेरा फेरी करना का आरोप लगाया है। माकन ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि - 'देर रात को ताकि कोई अख़बार न छाप सके, चुपके-चुपके जो जानकारी आप दे रही है।' जवाब में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम मानते हैं कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है।

गौरतलब है कि दिल्ली में अब तक कोरोना से 17,308 लोग संक्रमित हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमितों की संख्या में 1100 से ज़्यादा का इज़ाफ़ा हुआ है। प्रतिदिन संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ते ही जा रहा है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में अब तक 398 मरीज़ कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना के कारण मरने वाले मरीजों के जारी किए गए आंकड़े को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने सरकार पर आंकड़े छुपाने का गम्भीर आरोप लगाया है। अजय माकन ने यह आरोप अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट के माध्यम से लगाया है। अजय माकन ने दिल्ली सरकार से सवाल किया है कि कल रात तक दिल्ली में 1036 का दाह संस्कार कोविड - 19 प्रोटोकॉल से हुआ है। परंतु सरकारी आंकड़े के मुताबिक केवल 392 लोगों की मृत्यु हुई है। माकन ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि सिर्फ निगम बोध में 439, पंजाबी बाग में 389, आईटीओ में 164, मंगोलपुरी में 22, तो वहीं बुलंद मस्जिद में अब तक 22 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। ऐसे में माकन ने सरकार पर आंकड़े छुपाने का गंभीर आरोप लगाया है।

 

 

राजधानी दिल्ली में Coronavirus के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम मानते हैं कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय है लेकिन डरने की जरूरत नहीं है। हमारी सरकार कोरोनावायरस से चार कदम आगे है।