अमेरिका में एक और हेट क्राइम का मामला, कैलिफोर्निया में भारतीय व्यक्ति के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार

कैलिफोर्निया के फ्रेमंट इलाके में एक रेस्तरां में 37 साल के तेजिंदर सिंह ने कृष्णनन जयरामन को घृणित कुत्ता कहते हुए उनके मुंह पर थूक दिया, जबकि आरोपी स्वयं भी भारतीय मूल का है

Updated: Sep 01, 2022, 03:26 AM IST

कैलिफोर्निया। अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय व्यक्ति को अपने ही देश के व्यक्ति के नस्लीय दु‌र्व्यवहार का शिकार होना पड़ा है। आरोपी ने उसके लिए 'गंदा हिंदू', 'घृणित कुत्ता' समेत अन्य अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। कैलिफोर्निया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। यह मामला तब सामने आया है जब हाल ही में टेक्सास में भारतीय मूल की चार महिलाओं को नस्लीय दु‌र्व्यवहार का सामना करना पड़ा था।

रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना 21 अगस्त की है। कैलिफोर्निया के फ्रेमंट इलाके में एक रेस्तरां में 37 साल के तेजिंदर सिंह ने कृष्णनन जयरामन के लिए 'गंदा हिंदू' और अन्य नफरती शब्दों का इस्तेमाल किया। तेजिंदर जब गाली-गलौज कर रहा था तब जयरामन ने अपने मोबाइल में इसे रिकार्ड कर लिया। आठ मिनट के वीडियो में तेजिंदर जयरामन के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना जा रहा है। वह कहता है, 'तुम घृणित..हो, तुम घटिया लग रहे हो। इस तरह फिर से सार्वजनिक स्थान पर मत आना। यह भारत नहीं है।' 

यह भी पढ़ें: प्रभु राम के प्रतिज्ञा स्थल पर सरकार ने दी खनन की मंजूरी, कांग्रेस बोली- राम के नाम पर रोटी सेंकने वालों का असली चेहरा उजागर

वीडियो में वह दो बार जयरामन के चेहरे पर थूकता भी नजर आता है। वह यह भी कहता है कि तुम मांस नहीं खाते हो। जयरामन ने कहा कि वह इस घटना से डर गए थे और बाद में यह जानकर और भी परेशान हुए कि अपराधी भी भारतीय था। मीडिया से बात करते हुए जयरामन ने कहा कि मैं डर गया था। एक तरफ तो मैं गुस्से में था, लेकिन मैं डर गया था कि क्या होगा, अगर यह आदमी मेरे पीछे आ गया तो क्या होगा।

वाशिंगटन के पुलिस प्रमुख ने लिखा कि हम घृणा की घटनाओं और घृणा अपराधों को गंभीरता से लेते हैं। हमारे समुदाय पर उनके महत्वपूर्ण प्रभाव को समझते हैं। ये घटनाएं घृणित हैं। हम यहां सभी समुदाय के सदस्यों की रक्षा करने के लिए हैं, चाहे उनका लिंग, जाति, राष्ट्रीयता कुछ भी हो। 

बता दें कि हाल ही में टेक्सास में भारतीय मूल की चार महिलाओं को नस्लीय दु‌र्व्यवहार का सामना करना पड़ा था। यहां अमेरिकन-मेक्सिन महिला ने टेक्सास की सड़कों पर घूम रही 4 भारतीय महिलाओं के साथ न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि मारपीट करने के बाद गन दिखाकर उन्हें शूट करने करने की भी धमकी दी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।