BJP प्रवक्ता संबित पात्रा में corona के लक्षण, अस्‍पताल में भर्ती

Publish: May 29, 2020, 07:12 AM IST

Photo courtesy : abp news
Photo courtesy : abp news

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना संक्रमण का लक्षण पाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पात्रा को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी सलामती के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने दुआ की है। फिलहाल उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। मामले पर पात्रा की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

कोरोना संक्रमण लगातार देशभर में अपना पैर पसारता जा रहा है। महाराष्ट्र कैबिनेट के दो मंत्रियों के बाद अब बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण मिले हैं जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पात्रा देशभर में टीवी डिबेट के कारण मशहूर हैं व हमेशा ट्रॉल्स के निशाने पर रहते हैं। बता दें कि संबित पात्रा पूर्व में डॉक्टर ही थे और वे हिन्दू राव हॉस्पिटल में मेडिकल ऑफिसर भी रहे हैं। उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में ओडिशा के पूरी से बीजेपी की ओर से पर्चा भरा था जहां उन्हें बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

पात्रा के अस्वस्थ होने की खबर से उनके शुभचिंतक उनकी स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी में जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। हालांकि पात्रा की ओर से इसे लेकर अबतक कोई बयान नहीं आया है।