Unlock 1 लेकिन दिल्ली के लिए अब दरवाज़ें बंद

दिल्ली से सटे पड़ोसी शहरों में कोरोना के फैलने के डर से तीनों ही पड़ोसी राज्यों ने दिल्ली से अपनी सीमाएं पूरी तरह से सील कर ली है।

Publish: May 31, 2020, 08:34 PM IST

Photo courtesy : siasat
Photo courtesy : siasat

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के ज़िलों ने दिल्ली से पूरी तरह दूरी बना ली है। कोरोना के मामले दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं। एक के बाद एक लोग कोरोना की चपेट में आते चले जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली से सटे पड़ोसी शहरों में भी कोरोना के फैलने की संभावनाओं को मद्देनजर रखते हुए, तीनों ही राज्यों ने दिल्ली से अपनी सीमाएं पूरी तरह से सील कर ली है।

गौरतलब है कि इस वक़्त दिल्ली पूरे देश में कोरोना से संक्रमितों के मामले में महज़ महाराष्ट्र और तमिलनाडु से पीछे है। दिल्ली में अब तक 17 हज़ार से ज़्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली से आगे अब बस महाराष्ट्र और तमिनाडु है जहां क्रमशः 62 हज़ार और 21 हज़ार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

दिल्ली से अब दूर रहो !

यूपी सरकार ने दिल्ली को उत्तर प्रदेश में कोरोना का बहुत बड़ा जरिया मानते हुए मई की शुरुआत से ही गाज़ियाबाद और नोएडा की सीमाओं को सील कर दिया था। हालांकि बीच में कुछ दिनों के लिए छूट दी गई लेकिन यूपी सरकार ने एक बार फिर अपनी सीमाओं को सील कर दिया है। यूपी सरकार के ही तर्ज़ पर हरियाणा सरकर ने भी बीच में थोड़ी ढील बरती थी। लेकिन, जल्द ही उसने भी अपनी सीमाओं को सील कर दिया। हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम (गुड़गांव) को दिल्ली से दूर करने की कवायद जारी है। इन राज्यों ने दिल्ली से दूर रहने की नीति बना ली है। ज्ञात हो कि हाल ही में हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभाल रहे अनिल बीज ने राज्य में 80 फीसदी कोरोना के मामले में दिल्ली का योगदान बताया था। हालांकि दिल्ली सरकार पर कोरोना के मामले और उससे मरने वाले मरीजों के आंडको को छिपाने का आरोप भी लगातार लग रहे हैं। दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने भी दिल्ली सरकार पर कोरोना के आंकड़े छुपाने के आरोप लगाए हैं।