Coronavirus : 7वें दिन लगातार रिकार्ड पॉजिटिव
6,900 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,45,380 हो गए। यह लगातार सांतवां दिन है जब देश में एक दिन के भीतर कोरोना मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।

भारत में 25 मई सुबह आठ बजे से कोविड-19 से 150 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,170 हो गई है। वहीं 6,900 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,45,380 हो गए। यह लगातार सांतवां दिन है जब देश में एक दिन के भीतर कोरोना मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी कोरोना वायरस के 80,722 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि 60,490 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और एक देश छोड़कर चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ देश में अभी तक करीब 41.61 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’
कुल पॉजिटिव आ चुके मामलों में विदेशी भी शामिल हैं। मंत्रालय के अनुसार 25 मई की सुबह से जिन 146 लोगों की जान गई, उनमें महाराष्ट्र के 60 , गुजरात के 30, दिल्ली के 15, मध्य प्रदेश के 10, तमिलनाडु के सात, पश्चिम बंगाल के छह, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान के चार-चार, तेलंगाना के तीन, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा कर्नाटक के दो-दो और केरल का एक व्यक्ति शामिल है।
सरकार अब तो अपना प्लान बताए
देश में कोरोना से लगातार मृत्यु और बढ़ रहे संक्रमण के बीच अब यह मांग जोर पकड़ रही है कि सरकार को लॉकडाउन खत्म होने के बाद की अपनी रणनीति का खुलासा करना चाहिए। माकपा नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर कहा है कि कि प्रवासी मजदूरों के पलायन का असर सदियों तक महसूस किया जाएगा। केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि उसकी लॉकडाउन खत्म करने की रणनीति क्या है और वह कैसे स्वास्थ्य व आर्थिक नुकसान की भरपाई करेगी।
The impact of the worst distress migration of this century will be felt for years to come. Modi govt must immediately share its Lockdown exit strategy, before a haphazard scramble out of it which worsens both, human health and the state of the Economy pic.twitter.com/XWhZX4IvVa
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) May 26, 2020