असम : गैस के कुएं में लगी भीषण आग, दूर से दिख रहीं लपटें

पिछले 14 दिन से लगातार हो रहे गैस रिसाव के चलते हज़ारों लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

Publish: Jun 10, 2020, 07:37 AM IST

असम के तिनसुकिया ज़िले में एक तेल कुएं में आग भड़क उठी है। बताया जा रहा है कि तिनसुकिया ज़िले के बाघजान गांव स्थित एक इंडियन ऑयल के तेल कुएं में भीषण आग लग गई है। तेल कुएं में लगी आग का आसपास के इलाकों में फैलने का अंदेशा है। हालात पर नियंत्रण पाने के लिए एनडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है।

 

अचानक नहीं लगी है आग

मंगलवार दोपहर को असम के तिनसुकिया ज़िले में बाघकान गांव स्थित इंडिया ऑयल के तेल कुएं में भीषण आग लग गई। आगे की लपटों का आसपास के इलाकों में तेज़ी से फैलने का अंदेशा जताया जा रहा है। लेकिन तेल कुएं में लगी यह आग अचानक नहीं भड़की है। दरअसल पिछले दो हफ्तों से ही तेल के कुएं में गैस रिसाव हो रहा है। असम से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इंडियन ऑयल के प्लांट में 27 मई को अचानक ही विस्फोट हो गया, जिसके बाद से ही कुएं से गैस का रिसाव जारी है। अब तक प्रशासन गैस के रिसाव को रोक पाने में असमर्थ रहा है।

गैस रिसाव से 6 हज़ार लोग प्रभावित

पिछले 14 दिन से लगातार हो रहे गैस रिसाव के चलते हज़ारों लोग इससे प्रभावित हुए हैं। आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों की खेती पर काफी नुकसान पहुंचा है। लोगों की धान की फसल के साथ साथ तालब भी गैस रिसाव के कारण प्रदूषित हो गए हैं। ऐसे में इंडियन ऑयल के प्लांट के आसपास रहने वाले ग्रामीणों को सुरक्षित निकाल कर राहत शिवरों में पहुंचाया गया है। अब तक लगभग 6 हज़ार लोगों को राहत शिविर में पहुंचाया गया गया है। इस पूरे घटनाक्रम की वजह से स्थानीय लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। ऐसे में इंडियन ऑयल ने प्रत्येक परिवार को 30 हज़ार रुपए की वित्तीय सहायता करने की घोषणा की है।

ऐसे लगी आग

मीडिया संस्थान एनडीटीवी के मुताबिक, आज दोपहर में कुएं में आग लगने के वक्त सिंगापुर की फर्म ‘‘अलर्ट डिजास्टर कंट्रोल'' के तीन विशेषज्ञ वहां मौजूद थे और वहां से कुछ उपकरणों से हटाया जा रहा था. तीनों विशेषज्ञ गैस रिसाव को बंद करने का प्रयास कर रहे थे. कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं है।