MP में भारी बारिश का अलर्ट, जबलपुर में नर्मदा का जल स्तर बढ़ने पर बरगी डैम के 9 गेट खोले
मध्यप्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में मानसून ने अपना रुद्र रूप दिखा दिया है। जबलपुर में 24 घंटे के भीतर 73.4 मि. मी बारिश हुई जिसके बाद नर्मदा का जल स्तर बढ़ गया।
मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में मानसून ने अपना रुद्र रूप दिखा दिया जिसके बाद हाई अलर्ट जारी हो गया है। जबलपुर में भारी बारिश हुई जो शाम तक रुक - रुककर होती रही। बीते 24 घंटे में 73.4 मि. मी बारिश दर्ज हुई। इस दौरान जिले में अब तक बारिश का कुल आंकड़ा 55 इंच के पार हो चुका है।
भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ गया। जिसके बाद बरगी डैम के 6 गेट खोले गए। हालांकि 3 गेटों से पहले ही पानी छोड़ा जा रहा था। लेकिन डैम के ऊपर वाले हिस्से से पानी का बहाव तेज होने पर 6 गेट ओर खोले गए है। इन गेटों को औसतन 1.6 मीटर की ऊंचाई तक खोलकर 1824 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वही डैम का जल स्तर 422.35 मीटर बना हुआ है।
नर्मदा नदी के तटों का जल स्तर भी 7 से 8 फिट के लगभग बढ़ गया है। जिसके बाद बरगी डैम कंट्रोल रूम टीम ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से नदी के घाटों से दूर रहने की अपील की है।
वही शहडोल, रीवा, और सागर में भी बारिश का अलर्ट जारी है। बुधवार को मौसम विभाग ने मुरैना, श्योपुर, और शिवपुरी में तेज बारिश का अनुमान लगाया है। साथ ही प्रदेश में हल्की बारिश, तेज धूप, और छांव वाला मौसम बना रहेगा।