15 दिन में दूसरी बार आज भोपाल आएंगे अमित शाह, तय होगा MP इलेक्शन का रोडमैप
मध्य प्रदेश में भारी एंटी इनकंबेसी झेल रही बीजेपी अब जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने में जुट गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद चुनाव कैंपेन की तैयारियों में लगे हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी एंटी इनकंबेसी झेल रही बीजेपी अब जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने में जुट गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद चुनाव कैंपेन की तैयारियों में लगे हैं। शाह इसी सिलसिले में आज भोपाल आएंगे। 15 दिन में यह दूसरी बार शाह का भोपाल दौरा है। आज की बैठक में अमित शाह चुनावी रणनीति के नए टास्क सेट करके जाएंगे।
बीजेपी ऑफिस में देर रात तक होने वाली इस बैठक में शाह के साथ मप्र के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, मप्र चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित तमाम सीनियर नेता मौजूद रहेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम 7.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रात 8 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। इस मीटिंग में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ शाह पिछली मीटिंग में दिए गए कामों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद रात 11.35 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय से होटल ताज पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। अगली सुबह यानी गुरुवार सुबह 10.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली रवाना होंगे।
बताया जा रहा है विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई समितियां जिसमें इंटरनेट मीडिया, विज्ञापन, कॉल सेंटर, चुनाव आयोग प्रबंधन, चुनाव प्रबंधन, प्रवास व्यवस्था संबंधी समिति हैं। इनमें 4 से लेकर 13 तक सदस्य है। अमित शाह इनके साथ भी बैठक करेंगे। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में भाजपा की दिशा क्या होगी, मुद्दे क्या होंगे और नारे क्या होंगे, इसकी भी कार्ययोजना बनाई जा सकती है।