Mp Board Exam 2020 : कोरोना Positive के लिए होगी 12 वीं की परीक्षा

Corona in MP : विशेष परीक्षा के लिए 14 से 20 जुलाई तक भरे जा सकेंगे फॉर्म, पेपर देने के लिए कोरोना संक्रमण का सबूत देना अनिवार्य

Publish: Jul 14, 2020, 05:14 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल एक बार फिर 12वीं के बचे हुए विषयों की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। हायर सेकेंडरी परीक्षा 2020 की शेष परीक्षा में कोरोना के कारण वंचित छात्रों की विशेष परीक्षा के फार्म 14 जुलाई से 20 जुलाई तक भरे जा सकेंगे। छात्रों को एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरना होगा।  

ये परीक्षा कोरोना महामारी के संक्रमण में आए छात्रों के लिए आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा में वे छात्र ही शामिल हो सकते हैं जो स्वयं या उनके परिवार का कोई सदस्य उस दौरान कोरोना संक्रमित रहा हो। या फिर छात्र स्वयं या उनके परिवार का कोई सदस्य परीक्षा अवधि के दौरान कोरेंटाइन रहे हों।

ऑनलाइन करना होगा परीक्षा का आवेदन

12वीं क्लास के ऐसे छात्र जो 9 जून 2020 से 16 जून 2020 तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण परीक्षा नहीं दे पाए। ऐसे छात्र जो कोरोना पॉजिटिव रहे हों, जिनकी रिपोर्ट उन दिनों पॉजिटिव आई रही थी, लेकिन परीक्षा दिनांक तक उनकी कोरेंटाइन अवधी पूरी नहीं हुई रही हो। या ऐसे छात्र जो उस समय स्वयं कोरेन्टाइन में रहे हैं या उनके परिवार का कोई सद्स्य कोरोना संक्रमित होने के कारण होम कोरेन्टाइन या संस्थागत कोरेन्टाइन रहा हो। वहीं दृष्टिहीन दिव्यांग, मूक बधिर छात्र जिन्होने सुरक्षा कारणों से परीक्षा नहीं दी हो ऐसे छात्र परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

छात्रों को आवेदन के साथ दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे

  • कोरोना पॉजिटिव छात्र का डिस्चार्ज प्रमाण पत्र जिसे सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। सिविल सर्जन, मुख्य चिकित्सा अथवा ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट।
  • क्‍वारैंटाइन छात्रों के लिए तहसीलदार या नायब तहसीलदार द्वारा जारी किया गया सर्टीफिकेट।
  • वहीं दिव्यांग छात्रों को स्वयं का घोषणा पत्र परीक्षा फॉर्म भरते समय अपलोड करना आवश्यक होगा।

23 जुलाई 2020 तक संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी छात्रों से मिली जानकारी का परीक्षण कर माध्यमिक शिक्षा मंडल 27 जुलाई 2020 तक छात्रों के फॉर्म मान्य या अमान्य करने का फैसला करेगा।