भोपाल: युवक के गले में पट्टा बांधकर घसीटने का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

MP में बड़बोली सरकार है। बड़ी-बड़ी और लंबी-लंबी बात करती है कि गुंडों का सफाया कर दिया है, लेकिन माफिया का हौसला बुलंद है। MP में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है: विधायक पीसी शर्मा

Updated: Jun 19, 2023, 02:37 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खुलेआम गुंडागर्दी देखने को मिली है। यहां पर कुछ लोगों ने एक युवक के गले में फंदा डालकर उसे जानवरों की तरह घसीटा। फिर फिल्मी स्टाइल में युवक से माफी मंगवाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो भोपाल के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, पुराने भोपाल में विजय नाम के युवक के साथ दबंगों ने कुछ दिन पहले मारपीट की थी। उन्होंने ही यह वीडियो भी बनाया है। इस दौरान आरोपियों ने युवक के गले में पट्टा डालकर न सिर्फ घसीटा था, बल्की बेरहमी से पिटाई की थी।

वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। शर्मा ने कहा, 'MP में बड़बोली सरकार है। बड़ी-बड़ी और लंबी-लंबी बात करती है कि प्रदेश से गुंडों का सफाया कर दिया है, लेकिन माफियाओं का हौसला बुलंद है। MP में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। BJP सरकार के पास ऐसी घटनाओं का कोई समाधान नहीं है।'

मामला तूल पकड़ता देख गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है।गृह मंत्री मिश्रा ने कहा, 'मैंने VIDEO देखा है। मुझे यह बहुत गंभीर किस्म का लगा। किसी भी मानव के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। मैंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को तत्काल ये निर्देश दिए हैं कि इसकी जांच करके सत्यता पर जाएं और कानूनी कार्रवाई करें।'