Shivraj Singh Chouhan: खुली बहस के लिए कमलनाथ को चुनौती

MP By Poll 2020: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुवासरा क्षेत्र में किया विकास कार्यों का लोकार्पण, कांग्रेस पर झूठे कर्जमाफी प्रमाण पत्र बांटने के आरोप

Updated: Sep 21, 2020, 08:29 AM IST

Photo Courtsey: The News India
Photo Courtsey: The News India

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार (20 सितंबर) को पूर्व सीएम कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाया है। शिवराज ने कमलनाथ को कहीं भी खुली बहस करने की ललकारते हुए कहा है कि उन्होंने कर्ज माफी के झूठे प्रमाण पत्र बांटे हैं। बीजेपी नेता ने कहा है कि हम बहाने नहीं बनाते बल्कि काम करते हैं वहीं कमलनाथ सरकार ने पिछले सवा साल में प्रदेश को लूटने का काम किया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सुवासरा विधानसभा के सीतामऊ, महिदपुर के इन्दौख और आगर मालवा विधानसभा के बड़ौद में विकास कार्यों का शिलान्यास करने गए थे। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी नेता ने कहा, 'मंदसौर में ही राहुल गांधी ने ये घोषणा की थी कि हम 10 दिनों में किसानों का हर प्रकार का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेंगे। लेकिन जब सरकार बन गई, तो कर्जमाफी में कई शर्तें लगा दीं। रंग-बिरंगे फार्म भरवाने लगे। कटऑफ की तारीख बदल दी। कांग्रेस की सरकार ने किसानों को धोखा दिया।'

Click: Kamal Nath: शिवराज ने ठीक कहा, जनता तय करेगी कौन लायक, कौन नालायक

हम बहाने नहीं बनाते, काम करते हैं

सीएम ने दावा किया है कि बीजेपी सरकार बहाने नहीं बनाती है बल्कि काम करती है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण आज भी आर्थिक संकट है, लेकिन हम बहाना नहीं बनाते। हम पैसा कहीं से भी लाएं, लेकिन विकास के काम नहीं रुकने देंगे। हमने शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज योजना का पैसा भरा, किसानों के फसल बीमा की प्रीमियम भरी। सस्ते अनाज की योजना जिसे कांग्रेस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था, हमने फिर शुरू कर दी है।'