सब्जियों पर महंगाई की मार से परेशान आम आदमी, टमाटर 80 रुपए पार, प्याज और आलू 40 के पार
वही आधे महीने पहले लगभग 20 रुपए प्रति किलो बिकने वाला टमाटर हाल में चार गुना बढ़त बनाकर 80 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है। अब तक जो व्यक्ति एक किलो टमाटर खरीद रहा था, वह अब आधा किलो या पाव भर में काम चला रहा है।

बारिश के सीजन आते ही सबसे ज्यादा असर सब्जियों के दाम पर पड़ने लगता है। दरअसल बारिश का सीजन शुरू होने के साथ ही स्थानीय किसानों के खेतों से निकलने वाली सब्जी की आवक कम जाती है। जिसका सीधा असर सब्जियों की कीमत पर पड़ रहा है। लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दाम ने किचन का बजट तो बिगाड़ ही रखा है, इसके साथ साथ वैवाहिक कार्यक्रमों में भी इसका असर देखा जा रहा है।
फिलहाल महंगाई का सबसे ज्यादा असर टमाटर पर देखने को मिला है। गरीब और मध्यम वर्गीय की थालियों से सब्जी का स्वाद बढ़ाने वाला टमाटर अब अलग होता जा रहा है। अगर लौकी, तोरई और भिंडी को छोड़ दें तो खाने की थाली के अहम प्याज और आलू सहित बाकी सभी सब्जियां 40 रुपए या इससे अधिक कीमत में बिक रही हैं। वही आधे महीने पहले लगभग 20 रुपए प्रति किलो बिकने वाला टमाटर हाल में चार गुना बढ़त बनाकर 80 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है। अब तक जो व्यक्ति एक किलो टमाटर खरीद रहा था, वह अब आधा किलो या पाव भर में काम चला रहा है।
इसके अलावा 15 से 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाला प्याज अब 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं 15 से 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाला आलू भी 30 से 40 रुपये के बीच बिक रहा है।