चुनाव पूर्व भोपाल में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पीपुल्स ग्रुप के ठिकानों पर की छापेमारी

भोपाल स्थित पीपुल्स ग्रुप के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, जांच एजेंसी ने जब किए अहम दस्तावेज और नगदी, जांच जारी

Updated: Sep 05, 2023, 05:45 PM IST

भोपाल। विधानसभा चुनाव के पूर्व छत्तीसगढ़ के बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसियों की नजर मध्य प्रदेश पर है। मंगलवार को ईडी ने मध्य प्रदेश के बड़े कारोबारी समूह पीपुल्स ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी ने डॉक्यूमेंट्स और कुछ कैश जब्त किए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएमएलए एक्ट के तहत भोपाल के पीपुल्स ग्रुप के ठिकानों पर दबिश दी गई है। ईडी ने कंपनी रजिस्ट्रार, ग्वालियर द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर पीएमएलए जांच शुरू की। आरोप है कि पीपुल्स ग्रुप की संचालक संस्था जनकल्याण पारमार्थिक न्यास, पीपुल्स यूनिवर्सिटी, सार्क्स मेटल प्राइवेट लिमिटेड और उनके डायरेक्टर रोहित पंडित, मयंक विश्नोई समेत अन्य ने पद का दुरुपयोग किया है।