Assembly By Poll: सितम्बर में नहीं होंगे उपचुनाव
MP Elections: मध्य प्रदेश में 26 सीटों पर उपचुनाव पर कोरोना और अन्य राज्यों में बाढ़ की छाया। चुनाव आयोग ने स्थगित किए उपचुनाव

कोरोना वैश्विक महामारी और कुछ बाढ़ग्रस्त राज्यों की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने सात सितंबर तक होने वाले लोकसभा और विधानसभाओं के उपचुनाव स्थगित कर दिए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार ये उपचुनाव तब होंगे जब परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी।
Delhi: Election Commission of India has deferred by-elections to Lok Sabha & state Assemblies scheduled up to September 7, in view of COVID-19 pandemic & flood situation in certain states. The elections will be held as soon as the situation becomes conducive.
— ANI (@ANI) July 23, 2020
इन उपचुनावों में से सबसे महत्वपूर्ण मध्य प्रदेश विधानसभा के 26 सीटों पर होने वाले उपचुनाव हैं। इन उपचुनावों से प्रदेश की शिवराज सरकार के भविष्य का फैसला हो सकता है। जनप्रतिनिधि कानून, 1951 के अनुच्छेद 151-A के तहत 10 सितंबर से पहले इन सीटों पर उपचुनाव होने हैं। वहीं मध्य प्रदेश के अलावा असम, केरल, नागालैंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। महामारी के मद्देनजर पहले ही इन सीटों पर उपचुनावों को स्थगित किया जा चुका है।