सीधी में रातों-रात गायब हो गया पूरा मंदिर, सुबह गड्ढा देख लोगों के उड़े होश, जांच में जुटी पुलिस
नवरात्रि के पहले दिन जब भक्त मां जगदंबा के मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे तो देखा कि मां जगदम्बा का पूरा का पूरा मंदिर ही गायब है।

सीधी। मध्य प्रदेश में मंदिरों से मूर्ति या फिर मूर्ति के आभूषण चोरी होने यहां तक की दान पेटी चोरी होने की खबरें तो आम हैं। लेकिन सीधी जिले से चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। यहां चोरों ने मूर्ति ही नहीं बल्कि पूरी मंदिर चोरी कर ली। नवरात्रि के पहले दिन जब भक्त मां जगदंबा के मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे तो देखा कि मां जगदम्बा का पूरा का पूरा मंदिर ही गायब है।
घटना सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी के पास जंगल की है। कुसमी के बीच जंगल में आस्था का केंद्र रुर्रानाथ धाम स्थित है। उसके ठीक बगल में मां जगदम्बा का मंदिर बना हुआ था जो हजारों साल पुराना बताया जाता है। नवरात्रि के पहले दिन जब भक्त मां जगदंबा के मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे तो देखा कि मां जगदम्बा का पूरा का पूरा मंदिर ही गायब है। जहां पर मंदिर था वहां पर बड़ा सा गड्ढा बना था।
मंदिर चोरी होने की सूचना जब ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मंदिर वन विभाग की जमीन पर था इसलिए वन विभाग को भी सूचना दी गई लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वन विभाग के अमले को मंदिर चोरी होने की भनक तक नहीं थी। जबकि इसी क्षेत्र में वन विभाग की टीम लगातार गश्त करती रहती है। बताया तो ये भी गया है कि वन विभाग न तो जगदम्बा देवी के मंदिर को संरक्षित कर रहा था और न ही उसका संवर्धन ग्रामीणों को करने दे रही थी।
स्थानीय व्यक्ति दयाराम प्रजापति ने बताया कि, 'आज से 3 दिन पहले जब वह वहां गए थे, तब तक मंदिर मौजूद था, लेकिन 3 सितंबर की सुबह जब वह मां का दर्शन करने पहुंचा तो मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। मंदिर की जगह पर जेसीबी से गड्ढा खोदा गया था। वहां से मूर्ति गायब है आर मंदिर का कुछ अवशेष ही बचा था।'
मामले को लेकर कुसमी थाना प्रभारी भूपेश बैस ने कहा कि शायद यह मामला पुराना है, पर अभी तक किसी ने देखा नहीं। मामले की जानकारी आज लगी है। पता चला है कि मंदिर और मूर्ती गायब है। यह मंदिर जंगल के बीचो-बीच है जिसकी वजह से लोगों को पता नहीं चला। यह जगह वन विभाग के अधीन आती है, इसलिए वन विभाग की टीम को घटना की सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।'