पार्टी कहेगी दरी बिछाओ तो दरी बिछाऊंगा, MP में नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर बोले शिवराज

मैं अपने लिए कोई भूमिका तय नहीं कर सकता। अगर पार्टी नेतृत्व कहेगा तो मैं दरी बिछाने के लिए लिए भी तैयार हूं: सीएम शिवराज

Updated: Jan 17, 2023, 04:13 AM IST

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कहा है कि अगर पार्टी उन्हें दरी बिछाने कहेगी तो वे दरी बिछाने का काम भी करेंगे। सीएम 
शिवराज ने यह बात दिल्ली में दोहराई है। जहां वे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे।

इकोनॉमिक टाइम्स के एक सवाल के जवाब में सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, 'एक अच्छा कार्यकर्ता पार्टी के आदेश को फॉलो करता है। वह अपने बारे में खुद फैसले नहीं लेता। पार्टी को पता है कि किस कार्यकर्ता से क्या काम लेना है। मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं। मैं अपने लिए कोई भूमिका तय नहीं कर सकता। अगर पार्टी नेतृत्व कहेगा तो मैं दरी बिछाने के लिए लिए भी तैयार हूं।'

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दिखाया RVM का प्रोटोटाइप, कांग्रेस समेत अधिकांश विपक्षी दलों ने जताई आपत्ति

दरअसल, मुख्यमंत्री से पूछा गया था कि मध्य प्रदेश की राजनीति छोड़कर आप राष्ट्रीय राजनीति में खुद को कहां देखते हैं। इस पर शिवराज ने कहा कि मैं केवल भाजपा का आम कार्यकर्ता हूं। पार्टी जो कहेगी वो करूंगा। बता दें कि पांच महीने पहले जब शिवराज सिंह को भाजपा संसदीय बोर्ड से बाहर किया गया था तब भी उन्होंने यही बात कही थी।

सीएम चौहान ने कहा था किबिल्कुल भी अहम नहीं है कि मैं ही योग्य हूं। पार्टी मुझे दरी बिछाने का काम देगी तो मैं ये काम भी करूंगा। पार्टी कहेगी कि जैत (मुख्यमंत्री का गृह गांव) चले जाओ तो चला जाऊंगा। पार्टी कहेगी कि भोपाल में रहो तो भोपाल में रहूंगा। मुझे कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं है।