शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का शर्मनाक बयान, फीस कम करने की मांग लेकर आए लोगों से कहा, मरना है तो मर जाओ
पालक संघ के प्रतिनिधि स्कूलों द्वारा वसूली जा रही मनमानी फीस पर लगाम लगाने की मांग लेकर मंत्री जी के पास पहुंचे थे, लेकिन कैबिनेट बैठक में पहुंचने की मंत्री जी को इतनी जल्दी दी थी कि उन्होंने प्रतिनिधियों से कह डाला, मरना है तो मर जाओ

भोपाल। शिवराज सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की इस समय जमकर आलोचना हो रही है। इंदर सिंह परमार अपने शर्मनाक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। शिक्षा मंत्री ने स्कूल की मनमानी फीस पर रोक लगाने की मांग लेकर आए लोगों से कहा है कि मरना है तो मर जाएं।
यह भी पढ़ें: रीवा जिला वक्फ कमेटी का अध्यक्ष एक लाख रुपए की रिश्वत लेते धराया
इंदर सिंह परमार ने यह बयान मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग में जाते दौरान दिया है। मंगलवार को पालक संघ के प्रतिनिधि शिक्षा मंत्री से निजी स्कूलों द्वारा वसूली जा रही मनममानी फीस पर रोक लगाने की मांग को लेकर मंत्री के निवास पर पहुंचे थे। मंत्री जब अपनी गाड़ी में बैठकर कैबिनेट मीटिंग में जा रहे थे, उसी समय पालक संघ के कुछ प्रतिनिधि मंत्री जी को अपना दुखड़ा सुना रहे थे।
मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह का शर्मनाक बयान, स्कूल फीस कम करने की मांग को लेकर मिलने पहुंचे लोगों से कहा- 'मरना है तो मरो जाके'@INCMP |@digvijaya_28 |@JVSinghINC
— humsamvet (@humsamvet) June 29, 2021
|#MadhyaPradesh |#BJP pic.twitter.com/DCWzsGMkKC
उनका कहना था कि कोरोना काल ने ऐसे ही सबकी कमर तोड़ कर रखी है। ऐसे वक्त में स्कूल में पढ़ाई नहीं हो रही है। लेकिन निजी स्कूल मनमाने ढंग से फीस वसूली कर रहे हैं। मंत्री से फीस कम करवाने की मांग लेकर आए लोगों ने कहा कि ऐसे में हम क्या करें? मर जाएं? इस पर मंत्री जी ने कहा कि हां मरना है तो मर जाओ।
मध्यप्रदेश के शिक्षामंत्री इंदर सिंह परमार का शर्मनाक बयान
— NSUI (@nsui) June 29, 2021
स्कूलों की फीस कम कराने की मांग पर पालक संघ के प्रतिनिधि जब मंत्री @Indersinghsjp जी से मिलने पहुंचे तो मंत्री जी ने जवाब दिया-
"मरना हैं तो मर जाये"
शिवराज सरकार का घमंड चरम पर है, प्रदेश का छात्र इसका जवाब जल्द देगा pic.twitter.com/ylF4MpvgLn
मंत्री जी का यह शर्मनाक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एनएसयूआई ने मंत्री के शर्मनाक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, मध्यप्रदेश के शिक्षामंत्री इंदर सिंह परमार का शर्मनाक बयान, स्कूलों की फीस कम कराने की मांग पर पालक संघ के प्रतिनिधि जब मंत्री @Indersinghsjp जी से मिलने पहुंचे तो मंत्री जी ने जवाब दिया-"मरना हैं तो मर जाये"।शिवराज सरकार का घमंड चरम पर है, प्रदेश का छात्र इसका जवाब जल्द देगा।'