MP में जारी है कोरोना का कहर, रविवार को 6900 से अधिक मामले दर्ज

भोपाल में मिले 1300 से अधिक मरीज, ग्वालियर में 600 मरीजों में हुई कोरोना की पुष्टि

Updated: Jan 17, 2022, 05:49 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जा रही है। हर बीतते दिन के साथ कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लागतार इजाफा हो रहा है। रविवार को भी इंदौर में 1800 से अधिक मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। बीते दिन रविवार को प्रदेश में कोरोना के 6970 मामले सामने आए। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 30,109 हो गई है।

रविवार को इंदौर में कोरोना के कुल 1890 मरीज मिले। इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को इंदौर में 1852 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। बीते दिन राजधानी भोपाल में कोरोना के 1300 से अधिक मरीज मिले। कुल 1398 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। राजधानी भोपाल और इंदौर लागतार कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं। 

भोपाल और इंदौर के अलावा ग्वालियर में कोरोना के 600 मामले सामने आए। डबरा सिविल कोर्ट में कुल पांच लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एडीजे, उनके रीडर और स्टेनो शामिल हैं। 

ग्वालियर के अलावा जबलपुर और सागर में भी कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी हुई है। जबलपुर में बीते दिन कोरोना के 593 मरीज मिले। वहीं सागर में कुल 338 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई।