MP Election: गलती से भी MP में कांग्रेस की सरकार आ गई तो ये कोई प्रोजेक्ट सफल नहीं होने देंगे: अमित शाह

Amit Shah in Chhindwara: अमित शाह ने कहा कि आप यदि मध्य प्रदेश का विकास चाहते हैं तो जरूरी है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बने और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनें। इस प्रकार डबल इंजन की सरकार ही मध्यप्रदेश का विकास कर सकेगी।

Updated: Oct 28, 2023, 06:21 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए भाजपा तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह लगातार प्रदेश में दौरे कर रहे हैं। कल यानी शुक्रवार को पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में चुनावी रैली की। वहीं, शनिवार से गृहमंत्री शाह तीन दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंचे हैं। इस दौरान शाह ने छिंदवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में अमित शाह ने कहा, 'कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने अपनी 15 महीने की सरकार में मध्य प्रदेश की जनता को लूटा और केंद्र सरकार की योजनाओं को जिन्हें पीएम मोदी ने एमपी के लिए शुरू कराईं, उनको जमीनी पर नहीं उतरने दिया। यदि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाओगे तो केंद्र सरकार के काम जमीन पर नहीं उतर पाएंगे। इसलिए यदि मध्यप्रदेश का विकास चाहते हैं तो जरूरी है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बने और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनें। इस प्रकार डबल इंजन की सरकार ही मध्य प्रदेश का विकास कर सकेगी।'

यह भी पढ़ें: 250 घोटाले करने वाली सरकार जा रही है, कांग्रेस भारी बहुमत से आ रही है, दमोह में प्रियंका गांधी ने भरी हुंकार

शाह ने आगे कहा, 'मध्य प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार ने अब तक साढ़े सात लाख करोड़ रुपए के विकास कार्यों पर खर्च किए और 12 लाख करोड़ रुपए के विभिन्न प्रोजेक्ट शुरू कराए। यदि कमलनाथ की सरकार गलती से भी मध्यप्रदेश में फिर से आ गई तो फिर ये लोग इन प्रोजेक्ट को ग्राउंड पर सफल नहीं होने देंगे।' शाह इस दौरान शिवराज सरकार की उपलब्धियां बताने के बजाए राम मंदिर के नाम पर वोट मांगते नजर आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नेता राम मंदिर को लटका रहे थे लेकिन अब 22 जनवरी को राम लला की स्थापना होने वाली है।

अमित शाह ने कांग्रेस पर परिवारवाद के आरोप भी लगाए। शाह ने कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'मध्य प्रदेश में तीन परिवारों का बोलबाला है। एक गांधी परिवार, कमलनाथ परिवार और दिग्विजय परिवार, तीन तिगड़ा काम बिगड़ा। आदेश गांधी परिवार का, निर्देश कमलनाथ का और ग़लती हो तो दिग्विजय सिंह पर ठीकरा फोड़ दो। ऐसी पार्टी कभी भी मध्यप्रदेश का विकास नहीं कर सकती है। इसलिए आप लोग बीजेपी सरकार को चुनें और कमल के चिन्ह पर वोट करके मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनवाएं।'