पहले दो चरण में BJP को मतदाता नहीं मिले, अगले चरणों में बूथ एजेंट नहीं मिलेंगे: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के नेताओं के 10 साल लगातार झूठ पर झूठ बोलने के बाद आज बीजेपी का जो बुरा हाल हो रहा है, उस सच को बोलने की हिम्मत बीजेपी का एक बूथ एजेंट कर रहा है।

Updated: Apr 27, 2024, 06:10 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में सियासी सरगर्मियां तेज हैं। पहले दो चरण की वोटिंग मेतदान प्रतिशत कम होने को लेकर सत्ताधारी दल चिंतित है। वहीं, विपक्षी इंडिया गठबंधन के दलों का आत्मविश्वास बढ़ता जा रहा है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण में भारतीय जनता पार्टी को मतदाता नहीं मिले और अगले चरणों में उसे बूथ एजेंट तक नहीं मिलेंगे।

समाजवादी पार्टी प्रमुख ने शुक्रवार को हुए दूसरे चरण के मतदान के बाद एक बूथ एजेंट से बातचीत की एक समाचार चैनल की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्‍स पर साझा की। उन्होंने लिखा, ‘बीजेपी के नेताओं के 10 साल लगातार झूठ पर झूठ बोलने के बाद आज बीजेपी का जो बुरा हाल हो रहा है, उस सच को बोलने की हिम्मत बीजेपी का एक ‘बूथ एजेंट’ कर रहा है। यह बूथ एजेंट कह रहा है कि इनके (बीजेपी के) पक्ष में मतदान नहीं होने का कारण बीजेपी सरकार के खिलाफ जनता का रोष है जिसकी वजह महंगाई - बेरोजगारी जैसे असल मुद्दे हैं।’

अखिलेश यादव ने कहा, ‘पहले दो चरण के मतदान के बाद अगले चरणों में बीजेपी का हाल और बुरा होगा।’’ उन्होंने कहा ‘‘अभी दो चरण में बीजेपी को मतदाता नहीं मिले, अगले चरणों में ‘बूथ एजेंट’ तक नहीं मिलेंगे। जनता ने भाजपा का बोरिया-बिस्तर और झोला सब बांध दिया है।’’

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीट के लिए सभी सात चरणों में मतदान होना है जिसमें शुरू के दो चरणों में आठ-आठ सीटों के लिए 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है। अगले पांच चरणों में 64 सीटों पर मतदान होना है।