Panna : मजदूर के हाथ लगा 50 लाख का हीरा

Diamond in MP : खदान में पिछले 6 माह से खोज रहा था हीरा, 9 मजदूर पार्टनरशिप में कर रहे थे खुदाई

Publish: Jul 22, 2020, 04:34 AM IST

सांकेतिक फ़ोटो
सांकेतिक फ़ोटो

पन्ना। हीरा खदान में एक मजदूर अनंदी लाल कुशवाहा को एक बेशकीमती हीरा मिला है। यह हीरा पन्ना के सरकोहा स्थित रानीपुर ग्राम के निजी क्षेत्र की उथली हीरा खदान में मिला है। इस उथली हीरा खदान में 9 मजदूर पार्टनरशिप में खुदाई कर रहे थे। ये हीरा 10 कैरेट 69 सेंट का है, इस हीरे की कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है।

इससे पहले भी इसी खदान से एक मजदूर को 70 सेंट का हीरा मिल चुका है। दोनों हीरे कार्यालय में जमा करा दिए गए हैं। आने वाले वक्त में इन हीरों को नीलामी में रखा जाएगा। इस बारे में हीरा अधिकारी का कहना है कि लंबे समय बाद इतना बड़ा हीरा मिला है जिसे विधिवत जमा करा दिया गया है। अब इसको नीलामी में रखा जाएगा और जो भी कीमत मिलेगी रॉयल्टी और टैक्स काटकर पूरी राशि मजदूर को दी जाएगी।

दरअसल आनंदी लाल कुशवाहा रानीपुर स्थित खदान में पिछले 6 माह से हीरा खोज रहा था, जिसे अब जाकर कामयाबी मिली और उसे बड़ा हीरा मिला। हीरे मिलने के बाद मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं है।