Katni :ऑटो और ट्रक की टक्कर में 6 की मौत
MP Road Accident : तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर से हुआ भीषण हादसा, ऑटो ड्राइवर समेत 6 की जान गई, 5 घायल

कटनी जिले में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा कटनी के ढीमरखेड़ा इलाके के खमतरा रोड पर हुआ। जहां एक ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में 3 महिलाओं और एक बच्ची समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हैं।
सभी घायलों को पुलिस ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान में भर्ती करवाया। जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ये सभी झिर्री और डुडहा गाँव के निवासी है, जो ऑटो से खमतरा के साप्ताहिक बाजार जा रहे थे।
ऑटो में करीब 10-12 लोग सवार थे। ऑटो औऱ ट्रक में टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। जिससे ऑटो ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दुख जताया है।
कटनी के खमतरा रोड पर सड़क दुर्घटना में कई भाई-बहनों के असमय निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 8, 2020
सीएम शिवराज सिंह ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।