न सुरक्षा न सम्मान, सुनें गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का महिलाओं पर बयान

अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को गिनवाते हुए नरोत्तम मिश्रा कहते हैं कि हमने दतिया में हेमा मालिनी तक को नचवा दिया।

Updated: Oct 26, 2023, 10:15 AM IST

दतिया। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा बढ़ा हुआ है। आये दिन नेताओं के अजीबो-गरीब बयान सामने आ रहे हैं। इसी बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के एक बयान पर बबाल मच गया है। दतिया से भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा ने चुनावी सभा के दौरान अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि हमने दतिया में हेमा मालिनी तक को नचवा दिया। नरोत्तम मिश्रा के इस बयान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, और उन्हें इस मुद्दे पर घेरा जा रहा है।

दरअसल, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। वे अपने कार्यों को गिनवा रहे थे। इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब से वह दतिया आए हैं, तब दतिया का हर तरफ विकास हुआ है। खूब धार्मिक कार्यक्रम हुए हैं। इसी बीच वे धीरेंद्र शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रमों का जिक्र रहे थे। तभी हेमा मालिनी के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए उन्होंने सीमाएं लांघ दी।

नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि हम जब 15 साल पहले आए थे तो पोस्टर लगवाया था, 'उड़ान भरता दतिया'। उन्होंने कहा, 'दतिया के अंदर जहां टैंकर चला करते थे, वहां फिल्टर बनाकर दिए। हमारे दतिया ने उड़ान भरी तो बायपास रोड बन गया, रिंग रोड बन गया। दतिया ने उड़ान भरी तो ये अस्पताल आज मेडिकल कॉलेज बन गया। ये झुग्गी झोपड़ियों से मल्टी स्टोरियां बन गईं। दतिया ने उड़ान भरी तो बागेश्वर धाम आए, प्रदीप मिश्रा आए। कलश यात्रा आयी। मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर हेमा मालिनी तक नचवा दी हमने।

हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी हुए नरोत्तम मिश्रा शायद ये भूल गए कि हेमा मालिनी सिर्फ अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि उन्हीं की पार्टी की सांसद भी हैं। अब गृहमंत्री मिश्रा के इस बयान को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है।