धर्मनगरी उज्जैन शर्मसार, फुटपाथ पर महिला से दिनदहाड़े रेप, राहगीर बनाते रहे वीडियो
उज्जैन शहर में दुष्कर्म का घिनौना मामला सामने आया है। यहां सड़क किनारे ही एक युवक ने महिला के साथ रेप किया है।
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक घिनौना मामला सामने आया है। यहां सड़क किनारे ही एक महिला के साथ दिनदहाड़े रेप किया गया है। इससे भी ज्यादा शर्मनाक ये है कि महिला को बचाने की बजाए राहगीर इसका वीडियो बनाते रहे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना बुधवार की बताई जा रही है। गुरुवार को वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है। कोतवाली सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला को थाने लाया गया। उसकी शिकायत पर एफआईआर की गई है। आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
मामले को लेकर कांग्रेस एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है। एमपी कांग्रेस के X हैंडल से पोस्ट किया गया- 'शर्मसार हुई धर्मनगरी उज्जैन। सत्ताधीशों, शर्म से डूब मरो या कुर्सी छोड़ दो।' वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि धर्मनगरी उज्जैन एक बार फिर कलंकित हुई है। इस बार भी काला टीका उज्जैन की कानून-व्यवस्था के माथे पर ही लगा है।
कोयला फाटक उज्जैन के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक है। इसी सड़क पर चरक अस्पताल, पेट्रोल पंप और शराब की दुकान भी है। जब यह घटना हुई तब सीएम मोहन यादव स्वयं उज्जैन में ही थे।
सीएसपी ओपी मिश्रा ने कहा कि वारदात बुधवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच की है। चिमनगंज थाना क्षेत्र में एक मंदिर के आसपास रहने वाली 45 वर्षीय महिला कचरा-प्लास्टिक बीनने का काम करती है। उसने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर वह कोयला फाटक के पास कचरा बीन रही थी तभी उसे एक युवक मिला। उसने अपना नाम लोकेश बताया। लोकेश ने महिला को बहला-फुसला कर शराब पिलाई। इसके बाद वह महिला को बहाने से सड़क पर लगे डस्टबिन की आड़ में ले गया और फुटपाथ पर ही महिला से दुष्कर्म किया।