भोपाल में 6 संदिग्ध पकड़ाए, भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद

भोपाल के ऐशबाग में खुफिया एजेंसी ने की छापेमारी, ऐशबाग थाने से दो सौ मीटर की दूरी पर रह रहे थे संदिग्ध लोग, संदिग्धों के पास से हथियार, विस्फोट और लैपटॉप बरामद

Updated: Mar 13, 2022, 09:44 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खुफिया एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। खुफिया एजेंसी ने भोपाल में 6 संदिग्ध लोगों को पकड़ा है, जिनके आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक खुफिया एजेंसी को इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद हुए हैं। 

खुफिया एजेंसी ने आरोपियों को भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र से पकड़ा है। यह आरोपी ऐशबाग पुलिस थाने की महज़ दो सौ मीटर की दूरी पर एक किराए के मकान में रह रहे थे। खुफिया एजेंसी ने उसी किराए के मकान में पहुंच कर दबिश डाल दी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुफिया एजेंसी ने संदिग्ध आरोपियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए हैं। इनके पास से करीब एक दर्जन लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल खुफिया एजेंसी इन आरोपियों को अपने साथ गिरफ्तार कर किसी अज्ञात स्थान पर ले गई है।