Vikas Dubey Arrested : क्यों बदला थाना प्रभारी
Vikas Dubey Arrested Live Updates: कांग्रेस ने थाना प्रभारी बदलने पर उठाए सवाल

यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे के उज्जैन में पकड़े जाने के बाद एक-एक कर कई परतें खुल रही है। यह संयोग है या रणनीति मगर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं कि विकास दुबे की गिरफ्तारी के पहले महाकाल मंदिर थाना क्षेत्र के टीआई को क्यों बदला गया?
विकास दुबे की दूसरे राज्य में अचानक हुई इस गिरफ्तारी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित अन्य विपक्षी नेताओं ने इस गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने विकास दुबे की गिरफ्तारी के पहले पुलिस अधिकारी को बदलने पर संदेह जताया है।
यह संयोग है या षड्यंत्र,विकास दुबे के राजनैतिक सरेंडर के पूर्व कल ही महाकाल थाने के TI वास्केल का तबादला कर अरविंद तोमर को लाया गया? विकास कानपुर से सटे 56 क्षेत्रों का BJP प्रभारी रहा है! UP पुलिस विकास का एनकाउंटर चाह रही थी,BJP बचाना? फ़रारी में CLEEN SAVE जैसे दूल्हा,वाह?
— KK Mishra (@KKMishraINC) July 9, 2020
केके मिश्रा ने ट्वीट किया है कि यह संयोग है या षड्यंत्र कि विकास दुबे के राजनीतिक सरेंडर के पूर्व कल ही महाकाल थाने के टीआई टीआई प्रकाश वास्केल का तबादला कर अरविंद तोमर को लाया गया?
कांग्रेस नेता मिश्रा ने विकास दुबे के बीजेपी कनेक्शन और उसके क्लीन शेव्ड होने का जिक्र करते हुए लिखा है कि विकास कानपुर से सटे 56 क्षेत्रों का BJP प्रभारी रहा है! UP पुलिस विकास का एनकाउंटर चाह रही थी BJP बचाना? फ़रारी में CLEEN SHAVE जैसे दूल्हा, वाह?