MP में 17, राजस्थान में 23, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को होगी काउंटिंग

मध्य प्रदेश में 17 और राजस्थान में 23 नवंबर को सिंगल फेज में मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में दो फेज में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी।

Updated: Oct 09, 2023, 03:34 PM IST

नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर को एक फेज में चुनाव होगा। वहीं, छत्तीसगढ़ में दो फेज में चुनाव होगा। 7 नवंबर और 17 नवंबर को। इसके अलावा, मिजोरम में एक फेज यानी 7 नवंबर को चुनाव होगा। तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। सभी राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। 

चुनाव की घोषणा को लेकर सोमवार दोपहर 12 बजे निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 40 दिन में निर्वाचन आयोग की टीम ने 5 राज्यों का दौरा किया। सभी राज्यों में अधिकारियों, पुलिस, बैंक अधिकारियों, सिविल एविएशन अधिकारियों से मुलाकात की जो सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव में जुड़े रहेंगे। हमने सभी से फीडबैक लिया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इन राज्यों में कुल 16.14 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे। इस बार 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों को मिलाया जाए तो कुल सीटें 679 होंगीं। इस समय मिजोरम में 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.2 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ मतदाता हैं। इन सभी को मिलाया जाए तो कुल 8.2 करोड़ पुरुष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं। 

बता दें कि साल 2018 में राजस्थान में 7 दिसंबर, मध्य प्रदेश में 28 नवंबर, तेलंगाना में 7 दिसंबर, मिजोरम में 18 नवंबर को एक फेज में वोटिंग हुई थी। वहीं छत्तीसगढ़ में दो फेज में 12 और 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। रिजल्ट 11 दिसंबर को एनाउंस किया गया था।

मतदाताओं की संख्या

मध्य प्रदेश 5.6 करोड़

राजस्थान 5.25 करोड़

तेलंगाना 3.17 करोड़

छत्तीसगढ़ 2.03 करोड़

मिजोरम 8.52 लाख