Ram Mandir Bhumi Pujan: उमा भारती कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी 

Ram Temple: कोरोना का हवाला देते हुए उमा भारती ने अतिथियों की सूची से उनका नाम हटाने किया था आग्रह

Updated: Aug 05, 2020, 11:36 PM IST

photo courtesy : Navbharat Times
photo courtesy : Navbharat Times

अयोध्या। बीजेपी नेता और राम जन्मभूमि आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाली उमा भारती मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी। ज्ञात हो पहले उमा भारती ने कोरोना का हवाला देते हुए कहा था कि वे भूमिपूजन के कार्यक्रम से दूर रहेंगी। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है कि पहले उनका विचार भूमिपूजन के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहने का था लेकिन राम जन्मभूमि न्यास तीर्थ ट्रस्ट के अधिकारियों के आग्रह पर वे अब भूमिपूजन के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी। उमा भारती ने कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी की जानकारी देते हुए कहा है कि 'मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बँधी हूँ। मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूँगी।'

इससे पहले उमा भारती ने कोरोना का हवाला देते हुए भूमिपूजन के स्थल पर अतिथियों की मौजूदगी की वजह से उन्होंने राम जन्मभूमि न्यास तीर्थ ट्रस्ट के अधिकारियों को अतिथियों की सूची से उनका नाम हटाने का आग्रह किया था। उमा भारती पहले भूमिपूजन के कार्यक्रम के बाद राम लला के दर्शन करने वाली थीं। लेकिन अब वे भी भूमिपूजन के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी। 

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री तकरीबन तीन घंटे भूमि पूजन के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सभी की नज़रें प्रधानमंत्री के संबोधन पर हैं। प्रधानमंत्री से उनके भाषण में कौमी एकता का ज़िक्र होने की लोग उम्मीद कर रहे हैं।