दिवाली से पहले महंगाई का तगड़ा झटका, 103 रुपए महंगा हुआ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर

LPG Cylinder Price Hike : पेट्रोलियम कंपनियों ने नवंबर महीने की पहली तारीख को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में जोरदार इजाफा किया है। 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 103 रुपये महंगा हो गया है।

Updated: Nov 01, 2023, 09:33 AM IST

नई दिल्ली। त्योहार के मौसम में देश की जनता को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। बुधवार को नवंबर महीने की शुरुआत महंगाई के झटके के साथ हुई। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 103 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। नई दरें आज से लागू हो चुकी हैं।

दरों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1,833 रुपये से मिलेगा, जो कि पहले 1731 रुपये में मिल रहा था। अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1684 रुपये का था। कोलकाता में 1839.50 रुपये की जगह अब 1943.00 रुपये का बिकेगा, तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1999.50 रुपये हो गई है, जो अब तक 1898 रुपये थी।

यह भी पढ़ें: MP Election 2023: चुनाव आयोग से कैलाश विजयवर्गीय को राहत, नामांकन रद्द करने की मांग खारिज

एक ओर जहां बीते महीने सरकार ने 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर पर राहत दी, तो वहीं पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में महीने भर में 300 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी कर महंगाई बम फोड़ा है। पहली अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 209 रुपये तक बढ़ाए गए थे और एक महीने बाद 1 नवंबर को इसमें और इजाफा किया गया है। कोलकाता में सिलेंडर के दाम में सबसे ज्यादा 103.50 रुपये की तेजी दर्ज की गई है। 

घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए कटौती के बाद सरकार भरपाई के लिए कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 312 रुपए की बढ़ोतरी कर चुकी है। कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में इजाफा होने से घर से बाहर होटल या रेस्त्रां में खाने का बिल बढ़ सकता है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए अगस्त महीने में केंद्र सरकार ने घरेलू गैस की कीमतों में 200 रुपये की कटौती किया था।