Facebook Row: बीजेपी नेता अमित मालवीय ने लिखा था अंखी दास को मेल

BJP Facebook Nexus: बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख हैं अमित मालवीय, फेसबुक के एक पॉलिसी मेकर पर कार्रवाई करने की कही थी बात

Updated: Aug 31, 2020, 01:39 AM IST

Photo Courtesy: inFEED
Photo Courtesy: inFEED

नई दिल्ली। फेसबुक के पक्षपाती रवैय्ये की खबरों के बीच यह भी सामने आया है कि बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने दो महीने पहले ही फेसबुक को दो मेल लिखे था। अमित मालवीय ने इसमें बीजेपी के प्रति पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कंपनी के एक पॉलिसी मेकर पर कार्रवाई करने की बात भी कही थी।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मालवीय ने यह मेल फेसबुक की इंडिया पॉलिसी हेड अंखी दास को लिखे थे। अंखी दास वही हैं, जिन्होंने बिजनेस कारणों का हवाला देकर बीजेपी की हेट स्पीच पर कार्रवाई का विरोध किया था, जबकि फेसबुक की आंतरिक टीम ने इसकी अनुशंसा की थी। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने फेसबुक के वर्तमान और पुराने कर्मचारियों के हवाले से यह जानकारी प्रकाश में लाई थी। 

Click:  Hate Speech: व्हाट्सएप भी धंधे के लिए बैन नहीं करता बीजेपी की हेट स्पीच

अब टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या अमित मालवीय ने फेसबुक के उस पॉलिसी हेड को हटाने के लिए मेल लिखे थे, जो बीजेपी की हेट स्पीच पर कार्रवाई की अनुशंसा कर रहा था। गौरतलब है कि अंखी दास ने बीजेपी के एमएलए टी राजा सिंह की उस पोस्ट पर कार्रवाई का विरोध किया था, जिसमें टी राजा ने मुस्लिम प्रवासियों को गोली मारने की बात कही थी। 

Click: FB-BJP Nexus: व्हाट्सएप-बीजेपी गठजोड़ खुलासे के बाद जुकरबर्ग को पत्र

अमित मालवीय ने अपने लिखे मेल में कहा कि फेसबुक के उक्त कर्मचारी का काम सरकार और बीजेपी के साथ कंपनी के पुल की तरह का होना चाहिए। मालवीय ने कंपनी से इस संबंध में प्राथमिकता से कार्रवाई करने की बात कही थी। 

इस पूरे संबंध में जब मालवीय से पूछा गया कि उन्होंने ये मेल क्यों लिखे तो उन्होंने कहा कि फेसबुक कई कर्मचारी बीजेपी के खिलाफ सक्रिय हैं। बीजेपी की विरोधी ताकतों के साथ उनका गठजो़ड़ है और यह सामने आना चाहिए।