BJP सांसद ने मोदी समर्थकों को बताया अंधभक्त, बोले- गलत नीतियों का विरोध जरूरी
राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी समर्थकों को अंधभक्त और गंधभक्त करार देते हुए कहा है कि मैं पर्सनल अटैक नहीं करता हूं

नई दिल्ली। बीजेपी के दिग्गज नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक बार फिर मोर्चाबंदी शुरू कर दिया है। स्वामी ने कहा है कि मोदी सरकार की गलत नीतियों का सार्वजनिक तौर पर विरोध करना जरूरी हो गया है। इतना ही नहीं स्वामी ने मोदी समर्थकों को अंधभक्त और गंधभक्त करार दिया है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, 'मेरे कई मित्र पूछते हैं कि जब मैने नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था तो अब निजी तौर पर उनके खिलाफ क्यों हूं। ये बात सही नहीं है। मैं कभी भी उनके अंधभक्तों और गंधभक्तों कि तरह निजी हमले नहीं करता। बीजेपी की विचारधारा के विरुद्ध गलत नीतियों और गलत रुख का खुले तौर पर विरोध करना जरूरी है। क्योंकि पार्टी फोरम तो अब मरणासन्न हो चुकी है।'
Some friends ask me why having supported Modi, I am now personally against him. That is not correct. I do not ever go personal per se like his ABs and GBs do. Wrong policies & postures which are counter to BJP's ideology have to be debated openly since party forums are moribund.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 26, 2021
यह पहली बार नहीं है जब स्वामी ने मोदी समर्थकों को अंधभक्त और गंधभक्त कहकर संबोधित किया है। इसके पहले ट्रोल किए जाने को लेकर वह ये बात कह चुके हैं। पिछले हफ्ते ही स्वामी ने G-7 में दिए मोदी के भाषण पर सवाल उठाया था। इसके बाद उन्होंने कहा भी की मेरे सवाल से सारे अंध-गंधभक्त डर गए। स्वामी ने कल ही कश्मीर मुद्दे पर उठाए गए पीएम मोदी के कदम को गलत बताया था। उन्होंने पूछा था कि बैठक में कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधि को क्यों नहीं शामिल किया।