हैलो प्लेन में बम रखा है... बीते 3 दिन में 14 फ्लाइट्स को धमकी, अब सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी

लगातार मिल रही धमकियों के बीच केंद्र ने बुधवार को फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या को दोगुना करने का फैसला किया है।

Updated: Oct 16, 2024, 06:35 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय विमानों में बम होने की झूठी धमकीयां मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को भी इस तरह की धमकी देने का मामला सामने आया है। एक ही दिन में चार प्लेन में बम होने की झूठी सूचना दी गई है। इस बार अकासा की दिल्ली बेंगलुरु फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गई है। यह सूचना मिलने के बाद बेंगलुरु जा रही फ्लाइट की तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है।

बुधवार को बम की धमकी मिलने के कारण इंडिगो की मुंबई-दिल्ली (6E 651) फ्लाइट को टेकऑफ के बाद वापस दिल्ली बुलाना पड़ा। इसके अलावा स्पाइसजेट की 2 फ्लाइट्स को भी बम की धमकी मिली, जिसके बाद सभी पैसेंजर को सुरक्षित उतार लिया गया। अभी तक इतनी ही जानकारी सामने आई है।

पिछले 3 दिन में देश के 14 विमानों को बम की धमकी मिल चुकी है। 15 अक्टूबर को 7 फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिली थी। इन फ्लाइट्स में एअर इंडिया एक्सप्रेस का दिल्ली से शिकागो जाने वाला विमान भी शामिल था। उसे कनाडा डायवर्ट कर इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया था। 

जांच में इन फ्लाइट्स में बम की खबर झूठी निकली थीं। बुधवार को मिली धमकियों पर दोनों ही एयरलाइन ने सिक्योरिटी अलर्ट के बाद लैंडिंग की बात कही है। विमानों की जांच जारी है। एयरपोर्ट्स पर सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। दिल्ली पुलिस ने इन मामलों में FIR दर्ज की है।

लगातार मिल रही धमकियों के बीच केंद्र ने बुधवार को फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या को दोगुना करने का फैसला किया है। ये विमान में सादे कपड़े में रहेंगे। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने एविएशन मिनिस्ट्री से रिपोर्ट मांगी है। 

एअर इंडिया और इंडिगो विमानन कंपनी के विमानों में बम होने की अफवाह के मामले में मुंबई पुलिस छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले पहुंची और एक नाबालिग, उसके पिता और कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की। बता दें कि बम की धमकी देने और फर्जी फोन कॉल करना कानूनी अपराध है। इस तरह के केस में झूठी धमकी देने वाले या अफवाह उड़ाने वाले शख्स को 10 साल तक की जेल हो सकती है। इसके साथ ही तरह के मामलों में भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है।