जो सड़क पर बैठी बहनों का साथ न दे वह नेत्री बनने का ख़्वाब देख रही है, फोगाट बहनों के ट्विटर वॉर में कांग्रेस की एंट्री
जंतर मंतर पर पहलवानों का समर्थन करने के लिए प्रियंका गांधी के पहुंचने पर विनेश फोगाट और बबीता फोगाट के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गई

नई दिल्ली। जंतर मंतर पर अपने इंसाफ की लड़ रही महिला पहलवानों के कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पहुंचने पर फोगाट बहनों के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गई। इसी बीच फोगाट बहनों के बीच ट्विटर वॉर में कांग्रेस पार्टी की भी एंट्री होगी। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बबीता फोगाट पर तंज कसते हुए कहा कि जो सड़क पर बैठी बहनों का साथ न दे वह नेत्री बनने का ख़्वाब देख रही है।
सुप्रिया श्रीनेत ने महिला पहलवानों के समर्थन में न उतरने के लिए स्मृति ईरानी को भी अपने निशाने पर लिया। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी के यौन शोषण के ख़िलाफ़ स्मृति ईरानी ने मौन व्रत धारण कर लिया है। बबीता फोगाट और स्मृति ईरानी इस देश की औरतों से माफ़ी मांगने के लायक भी नहीं है।
बबीता फोगाट जो सड़क पर बैठी अपनी मजबूर बहनों का साथ ना दे - वह नेत्री बनने का ख़्वाब देख रही हैं स्मृति ईरानी ने तो भाजपाईयों द्वारा यौन शोषण और महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध पर मौन व्रत रखने की क़सम खाई है आप दोनों इस देश की औरतों से माफ़ी माँगने लायक़ भी नहीं है.
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) April 29, 2023
इससे पहले विनेश फोगाट और उनकी चचेरी बहन बबीता फोगाट जंतर मंतर पर प्रियंका गांधी के पहुंचने पर आमने सामने आ गईं। बबीता फोगाट ने प्रदर्शनकारी पहलवानों पर अपना मंच राजनीति के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहलवान किसी एक पार्टी के नहीं हैं।
बबीता फोगाट की इस टिप्पणी पर आंदोलन में शामिल विनेश फोगाट से भी रहा नहीं गया और उन्होंने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए यह कहा कि अगर बबीता बहन आप हमारे आंदोलन को समर्थन नहीं दे सकती तो कम से कम उसे कमज़ोर करने का प्रयास भी न करें।