राजस्थान पंचायत चुनाव में तीसरे चरण का मतदान कल

Rajasthan Panchayat Election: चौथे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा और मतगणना 8 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी

Updated: Nov 30, 2020, 09:48 PM IST

Photo Courtesy: Nai Dunia
Photo Courtesy: Nai Dunia

जयपुर। राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान कल यानी मंगलवार 1 दिसंबर को होगा। मतदान सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इससे पहले रविवार की शाम 5 बजे तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया था। चुनाव प्रचार थमने के साथ ही प्रत्याशी और समर्थक घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क करने में लग गए।

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने जनसंपर्क के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। इसी के साथ उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से मतदाताओं ने पिछले दोनों चरण में बढ़ चढ़कर मतदान किया, उम्मीद है उसी तरह तीसरे चरण में भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में 7964 मतदान केंद्रों पर 57 लाख 9 हजार 120 मतदाता पंजीकृत हैं, इसमें 29 लाख 48 हजार 47 पुरुष, 27 लाख 61 हजार 52 महिलाएं व 21 अन्य मतदाता हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक तीसरे चरण में करीब 20 हजार ईवीएम मशीनों के जरिए मतदान होगा, जबकि 40 हजार से ज्यादा कार्मिक चुनाव सम्पन्न करवाएंगे। जैसलमेर, अजमेर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, चूरू, जालौर, नागौर, झालावाड़, झुझूंनूं, पाली, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, सीकर और टोंक जिले की 52 पंचायत समितियों के 1016 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया जाएगा।

बता दें कि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चौथे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी। चुनाव आयुक्त ने बताया है कि कोरोना काल में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पूरी तैयारी की गई है। मतदाताओं और प्रत्याशियों से कोरोना वायरस को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की गई है।