फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, 25 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल

डीजल की कीमत में 16 पैसे का इजाफा हुआ है, सिर्फ तीन दिन के लिए थमा डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला

Updated: Feb 27, 2021, 06:44 AM IST

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीज़ल के दाम आज एक बार फिर से बढ़ गए। शनिवार सुबह से देश भर में पेट्रोल का दाम 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया। डीजल के दाम में भी प्रति लीटर 16 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी का जो सिलसिला पिछले तीन दिनों से रुका था वो आज फिर शुरू हो गया। इसके पहले लगातार बारह दिन तक दाम बढ़े थे।

इस समय सबसे ज़्यादा महंगा पेट्रोल मध्य प्रदेश के अनूपपुर में और राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। दोनों ही शहरों में पेट्रोल के दाम आज 102 रुपये के बेहद करीब पहुंच गए हैं। अनूपपुर में आज पेट्रोल का दाम 101.88 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल का दाम 92.43 रुपये प्रति लीटर है। इंदौर में पेट्रोल 99.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.77 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि भोपाल में पेट्रोल की कीमत 99.21 और डीजल की कीमत 89.76 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। मध्य प्रदेश पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज़्यादा वैट वसूलने वाले राज्यों में शामिल है, लिहाज़ा पेट्रोल और डीजल की मार खाने वालों मध्य प्रदेश की जनता काफी आगे है। 

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल प्रति लीटर 101.84 रुपए की कीमत पर मिल रहा है। डीजल  डीजल प्रति लीटर 93.77 रुपए की कीमत पर मिल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 91.17 जबकि डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर की दर पर मिल रहा है। पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले तीन दिन से स्थिर थे, लेकिन एक बार फिर दाम में हुई बढ़ोतरी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।