बीजेपी चाहेगी तो हिमाचल की मंडी सीट से लडूंगी चुनाव, कंगना रनौत ने जताई सांसद बनने की इच्छा

कंगना के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'हम निश्चित तौर पर चाहते हैं कि कंगना राजनीति में आएं। वो प्रधानमंत्री मोदी के कामों से प्रभावित हैं। उनका भाजपा में स्वागत है।'

Updated: Oct 30, 2022, 12:17 PM IST

नई दिल्ली। कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत अब सक्रिय राजनीति में आने की तैयारी में हैं। कंगना ने कहा है कि वह सांसद बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी चाहेगी तो वह मंडी सीट से अगला लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं।

एक निजी मीडिया ग्रुप के कार्यक्रम के दौरान जनता की ओर से उनसे ये पूछा गया कि क्या वो सक्रिय राजनीति में आना चाहती हैं या मौका मिले तो आना चाहेंगी? इसके जवाब में कंगना बोलीं, 'राजनीति को लेकर वो किसी तरह से क्लोज एंड पर नहीं हैं। इस मामले में वो खुद को मौका दे सकती हैं। अगर हिमाचल के लोग और भाजपा चाहे तो जनसेवा के लिए वो हिमाचल की मंडी सीट से अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।'

यह भी पढ़ें: हम टूट रही उम्मीदों को जोड़ने निकले हैं, भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बोले कन्हैया कुमार

जब कंगना से पूछा गया कि क्या अरविंद केजरीवाल भविष्य में पीएम मोदी को टक्कर दे सकते हैं। कंगना ने कहा कि हिमाचल में अरविंद केजरीवाल या उनकी पार्टी का कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि हिमाचल में लोग अपनी बिजली खुद बनाते हैं। ज्यादातर घरों में सोलर सिस्टम है। सब्जियां और दूसरी चीजों के मामले में भी आत्मनिर्भर हैं, इसलिए हिमाचल में अरविंद केजरीवाल की मुफ्त योजना वाली बातें नहीं चलेंगी। हिमाचल के लोग मजबूत नेता को चुनते हैं अब वो नेता चाहें भाजपा का हो या कांग्रेस के हों।

कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने कहा कि, 'कंगना रनौत पार्टी में शामिल होना चाहती हैं तो उनका स्वागत है। उनकी जिम्मेदारी पार्टी तय करेगी। हम तो सबको चाहते हैं कि वे आएं, क्योंकि नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं और प्रधानमंत्री हैं। उनसे प्रभावित होकर देश में अच्छा वातावरण बना है। इसमें वे भी शामिल होना चाहती हैं। जहां तक चुनाव लड़ने का सवाल है तो टिकट देना यह अकेला मेरा फैसला नहीं होता है। जमीन से लेकर ऊपर तक के स्तर तक विचार-विमर्श का प्रोसेस चलता है और फिर यह पार्लियामेंट्री बोर्ड तक जाता है। यही बोर्ड टिकट तय करता है।'