कपिल सिब्बल की प्रसाद पॉलिटिक्स वाली टिप्पणी पर जितिन प्रसाद का पलटवार, शिवसेना से गठबंधन करते समय कहां गई थी विचारधारा

हाल ही में कांग्रेस से अलग होने वाले जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कपिल सिब्बल ने नाराज़गी ज़ाहिर की थी, कपिल सिब्बल ने कहा था कि अब आया राम गया राम वाली राजनीति प्रसाद पॉलिटिक्स में तब्दील हो गई है

Publish: Jun 11, 2021, 04:54 AM IST

Photo Courtesy: Indian Express
Photo Courtesy: Indian Express

नई दिल्ली। जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ने के फैसले पर कपिल सिब्बल द्वारा तल्ख टिप्पणी किए जाने के बाद जितिन प्रसाद ने कांग्रेस नेता के प्रसाद पॉलिटिक्स वाले बयान पर पलटवार किया है। जितिन प्रसाद ने एक हिंदी न्यूज चैनल से कपिल सिब्बल के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि विचारधारा की बात तब कहां थी जब कांग्रेस ने शिवसेना के साथ गठबंधन किया था? 

जितिन प्रसाद ने कहा कि एक तरफ पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने वामपंथियों के साथ मिलकर चुनाव लड़। वहीं उसी वक्त केरल में कांग्रेस वामपंथियों के खिलाफ खड़ी थी। महाराष्ट्र में भी शिवसेना के साथ कांग्रेस ने गठबंधन किया। प्रसाद ने कहा कि ऐसी परिस्थितयों में कभी कांग्रेस की विचारधारा उसके आड़े क्यों नहीं आई? 

यह भी पढ़ें : आया राम गया राम की राजनीति अब प्रसाद पॉलिटिक्स में तब्दील हो गई है, जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर कपिल सिब्बल ने की टिप्पणी

जितिन प्रसाद ने कहा कि उन्होंने पार्टी किसी व्यक्ति से नाराज़ होकर या पद के लिए नहीं छोड़ी। पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस का जनता से संपर्क टूट रहा है। वे पार्टी में अपने लोगों के हितों की रक्षा नहीं कर पा रहे थे। इसलिए उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया। 

यह भी पढ़ें : शिवसेना ने सामना में बीजेपी की उड़ाई खिल्ली, कहा, यूपी में खिसक गए हैं बीजेपी से सवर्ण वोटर्स, बीजेपी को ब्राह्मणों का है आसरा

दरअसल कपिल सिब्बल ने जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा था कि कांग्रेस पार्टी से नाराज़ होकर पार्टी छोड़ना अलग बात है लेकिन प्रसाद का बीजेपी में शामिल हो जाना उनके समझ से परे है। सिब्बल ने कहा कि एक वक्त राजनीति आया राम गया राम की राजनीति अब प्रसाद पॉलिटिक्स की तरफ शिफ्ट हो गई है। उनके खुद के कांग्रेस पार्टी छोड़ने के सवाल पर कपिल सिब्बल ने कहा था कि वे मरते दम तक कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ेंगे।