इस बार असली P जैन के घर पड़ा छापा, अखिलेश के फाइनेंसर पम्पी जैन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

कन्नौज में अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही पुष्पराज जैन पम्पी के घर पड़ा छापा, समाजवादी पार्टी बोली- जनता सब देख रही है

Updated: Dec 31, 2021, 06:59 AM IST

कन्नौज। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर और इत्र की खुशबू के लिए मशहूर कन्नौज इन दिनों अपने उद्योग धंधों के लिए नहीं, बल्कि इत्र कारोबारियों पर छापों को लेकर चर्चा में है। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर 197 करोड़ रुपए कैश की बरामदगी के बाद पता चला कि उनके ठिकानों पर तो जीएसटी इंटेलिजेंस गलती से पहुंच गई थी। असल में छापेमारी किसी दूसरे पी जैन के ठिकानों पर करना था। शुक्रवार को अब असली पी जैन यानी अखिलेश यादव के फाइनेंसर पुष्पराज जैन पम्पी के ठिकानों पर छापेमारी शुरू हुई है।

पुष्पराज जैन के घर पर आईटी रेड को लेकर सपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि जनता सब देख रही है वोट से जवाब देगी। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, 'पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार BJP के परम सहयोगी I.T. ने सपा MLC श्री पुष्प राज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए है। डरी BJP द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है। जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब।' 

समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने एक ट्वीट में लिखा है कि, 'जब ये बात साबित हो गयी कि पीयूष जैन भाजपाई है और पम्पी जैन सपाई है और भाजपाई पीयूष जैन के घर करोड़ों रुपया कैश मिला है लेकिन सपा MLC पम्पी जैन पाक साफ हैं तो भाजपा ने आज पम्पी जैन के यहां भी छापेमारी करके अपनी बौखलाहट और खिसियाहट को दर्शाया है, जनता जवाब देगी और करारा जवाब देगी।' 

पुष्पराज जैन के घर और ठिकानों पर यह छापेमारी ऐसे समय में हुई है, जब अखिलेश यादव खुद कन्नौज में मौजूद हैं। पुष्पराज जैन के मसले पर अखिलेश यादव आज करीब 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, मगर अब सर्च ऑपरेशन के बाद क्या रुख होगा, यह देखना महत्वपूर्ण होगा। इससे पहले एक अन्य व्यवसायी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज परिसर में छापेमारी हुई, जिसमें 196 रुपए करोड़ नकद और 23 किलो सोना बरामद हुआ है। 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक निकाय चुनाव में भाजपा को बड़ा झटका, कांग्रेस ने 501 सीटों पर लहराया परचम

बीजेपी ने आरोप लगाया था कि ये पीयूष जैन हैं, जिन्होंने हाल ही में समाजवादी इत्र लॉन्च किया था। स्वयं पीएम मोदी ने कटाक्ष करते हुए बुधवार को कानपुर में कहा की नोटों से भरे डिब्बे निकल आए हैं। 2017 से पहले उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार की जो खुशबू बिखेरी थी, वह सबके सामने है। इसपर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी ने एसपी के पुष्पराज जैन ने इत्र लॉन्च किया था न कि पीयूष जैन ने। उन्होंने दावा किया कि पी जैन नाम के चक्कर में बीजेपी ने गलती से अपने ही व्यवसायी पर छापा मार दिया।